निवेश

FD Interest Rate : SBI ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर इन अवधियों के लिए बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, जानें पूरी डिटेल

Pushplata
FD Interest Rate : SBI ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर इन अवधियों के लिए बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, जानें पूरी डिटेल
FD Interest Rate : SBI ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर इन अवधियों के लिए बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, जानें पूरी डिटेल

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक ने कुछ निश्चित अवधि के लिए अपने एफडी की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की बढ़ी हुई दरें पिछले सप्‍ताह से लागू की जा चुकी हैं। SBI एफडी की ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपए और उससे अधिक की घरेलू जमा पर लागू की जाती है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर ही हुई है जब स्‍टेट बैंक ने हाल ही में MCLR के रेट में भी बढ़ोतरी की है।

SBI FD की नई ब्याज दरें 15 जुलाई शुक्रवार से लागू हो गई हैं। बैंक ने आम जनता के लिए एक साल से दो साल से कम की जमा पर अपनी एफडी दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, उसी अवधि के लिए SBI FD ब्याज दर को 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। अन्य अवधियों की दरों में बैंक ने कोई परिवर्तन नहीं किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बढ़े हुए ब्‍याज दर ताजा जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी। ब्याज की ये दरें सहकारी बैंकों से घरेलू सावधि जमा पर भी लागू होंगी। सभी अवधि के लिए थोक सावधि जमा के लिए समयपूर्व जुर्माना 1 प्रतिशत होगा। यह नवीनीकरण सहित सभी नई जमाओं पर लागू होगा।

SBI की बढ़ी हुई दरें

7 दिन से 45 दिन: समान्‍य लोगों के लिए – 3.50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन: समान्‍य लोगों के लिए – 4.00 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन के लिए – 4.50 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: समान्‍य लोगों के लिए – 4.25 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन के लिए – 4.75 प्रतिशत

211 दिन से 1 वर्ष से कम: समान्‍य के लिए – 4.50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम: समान्‍य लोगों के लिए – 5.25 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन के लिए – 5.75 प्रतिशत

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम: समान्‍य लोगों के लिए – 4.25 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.75 प्रतिशत

3 वर्ष से 5 वर्ष से कम: समान्‍य लोगों के लिए – 4.50 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

5 वर्ष से 10 वर्ष तक: समान्‍य लोगों के लिए- 4.50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News