निवेश

Business Ideas : गांव हो या शहर यह बिजनेस हर जगह है सक्सेसफुल, इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते है लाखो की कमाई!

Paliwalwani
Business Ideas : गांव हो या शहर यह बिजनेस हर जगह है सक्सेसफुल, इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते है लाखो की कमाई!
Business Ideas : गांव हो या शहर यह बिजनेस हर जगह है सक्सेसफुल, इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते है लाखो की कमाई!

महामारी मे हजारो लोगो  गई तो लाखो लोग अपनी मातृभूमि या शहर से गांव मे वापस आये ऐसे मे कही लोग फिरसे नौकरी के बजाय अपना खुदका बिसनेस करने का सोच रहे  लोगो ने किआ भी होगा. अगर आप भी कोई आईडिया ढूंढ रहे हैं तो हम आज एक ऐसे आईडिया के बारेमे बात करने जा रहे हैं जोकि बोहोत कम रकम में शुरू होता हैं और एक बड़ा मुनाफा मिलता हैं। यह आईडिया हैं पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का। आइये जानते हे कैसे आप भी अपना खुद का पौहा यूनिट बना के लाखो मे कमाई कर सकते हे.

पोहा को न्यूट्रिटिव फूट माना जाता है और ज्यादातर भारतीय घरो में पोहा नाश्ते के रूप में खाया जाता है। इसे बनाना और पचाना दोनों आसान है। साथ  पोहा सस्ता होने की वजह से इसे बेहद पसंद किया जाता हे. यही वजह है कि पोहा का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खादी एंड विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC ) द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने की कॉस्‍ट लगभग 2.43 लाख रुपये आती है।

यह यूनिट की स्थापना करने के लिए सरकार आपको 90 फीसदी तक लोन भी देगी। यानी आपके अपने पास से सिर्फ 25 हजार रुपये लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है और आपको इसका क्‍या फायदा होगा।  लगभग 500 वर्ग फुट के स्‍पेस में आप यह यूनिट लगा सकते हैं। इस पर आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं आपको पोहा मशीन, सिव्स, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम आदि पर 1 लाख रुपये खर्च होगा। इस तरह आपका कुल खर्च 2 लाख रुपये होगा। जबकि वर्किंग कैपिटल के तौर पर केवल 43 हजार रुपये खर्च होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 2.43 लाख कॉस्ट आएगी।

पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की प्रोजेक्‍ट रिपोर्टको देखा जाये तो आपको रॉ मैटिरियल पर लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्‍शन करेंगे। जिस पर कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 8.60 लाख रुपये आएगी। आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है। यानी आपको लगभग 1.40 लाख रुपये की कमाई आप आसानी  से कर सकते है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News