इंदौर

VACCINATION UPDATE : टीकाकरण की दौड़ में इंदौर ने देश में स्थापित किया कीर्तिमान

Paliwalwani
VACCINATION UPDATE : टीकाकरण की दौड़ में इंदौर ने देश में स्थापित किया कीर्तिमान
VACCINATION UPDATE : टीकाकरण की दौड़ में इंदौर ने देश में स्थापित किया कीर्तिमान

इंदौर । आज से देश में शुरू हुए वैक्सीनशन महाअभियान में लोगो ने राज्य सरकारों के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे एक दिन में देश में 80 लाख लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे से सर्वाधिक टीकाकरण में देश का प्रथम नंबर पर 15 लाख टीकाकरण के आंकड़े के साथ मध्यप्रदेश ने अपनी जगह बनाई और देश में स्वछता में अपना झंडा गाड़ने के बाद इंदौर ने देश में सर्वाधिक एक दिन में 2 लाख से ज्यादा लोगो को टीका लगाने के बाद टीकाकरण में फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया ।

संभाग के सभी ज़िलों में शाम 7 बजे तक 3,56,567 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया है कि इन्दौर संभाग के सभी ज़िलों ने आज वैक्सीनेशन के महा अभियान में अपने निर्धारित लक्ष्य का सौ फ़ीसदी अर्जित कर लिया है। संभाग के सभी ज़िलों में कुल मिलाकर सायंकाल 7बजे तक 3,56,567 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।  टीकाकरण का कार्य अभी सतत् जारी है और यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।  संभागायुक्त डॉक्टर शर्मा ने सभी ज़िलों के कलेक्टर और टीकाकरण कार्य में संलग्न स्वास्थ्यकर्मियों तथा अभियान में सहयोग देने के लिए जन प्रतिनिधियों और नागरिकों को बधाई दी है।

  • देश का पहला ऐसा शहर बना, जिसने एक ही दिन में लगाये 2 लाख से ज्यादा वैक्सीन
  • स्वच्छता में सिरमौर इंदौर के नाम आज एक और कीर्तिमान दर्ज हो गया
  • दो लाख से अधिक वैक्सीन एक ही दिन मे लगाकर इंदौर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसमें यह रिकॉर्ड बनाया है..
  • इंदौर की 18 + से अधिक की टारगेटेड आबादी में 65 फ़ीसदी से अधिक आबादी वैक्सिनेट हो चुकी है...
  • स्वच्छ-इंदौर के साथ, अब स्वस्थ-इंदौर भी बनेगा...
  • अभी भी अधिकांश वेक्सिनेशन सेंटरों पर टीकाकरण चल रहा है, देर रात तक आंकड़ा और बढ़ सकता है...

यह भी पढ़े : प्रदेश का आंकड़ा 14 लाख के पार, इंदौर में सबसे अधिक लगाए गए टीके

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News