मध्य प्रदेश

COVID VACCINATION : प्रदेश का आंकड़ा 14 लाख के पार, इंदौर में सबसे अधिक लगाए गए टीके

Paliwalwani
COVID VACCINATION : प्रदेश का आंकड़ा 14 लाख के पार, इंदौर में सबसे अधिक लगाए गए टीके
COVID VACCINATION : प्रदेश का आंकड़ा 14 लाख के पार, इंदौर में सबसे अधिक लगाए गए टीके

इंदौर । महावैक्सीनेशन अभियान में इंदाैर प्रदेश में टाॅप पर है। इंदौर जिले में 21 जून को 2 लाख टीके लगाने का लक्ष्य था जिसे पार करे इंदौर प्रदेश में सबसे अधिक 2 लाख 1 हजार टीको के साथ शीर्ष पर है। सुबह 8 बजे से एक साथ शहर में एक हजार से ज्यादा सेंटर पर काेवैक्सीन और कोवीशील्ड के डाेज लगने शुरू हुए। जैसे ही वैक्सीन को लेकर शहरों के हिसाब से आंकड़े जारी हुए जिसमे खबर बनने तक सर्वाधिक आंकड़ों के साथ इंदौर सर्वाधिक आंकड़ों के साथ शीर्ष पर है। राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर था जहां 1 लाख 15 हजार लोगो ने वैक्सीन लगवाई। वही तीसरे नंबर पर उज्जैन 93 हजार लोगो ने टीके लगवाए। 56 हजार टीकों के साथ जबलपुर चौथे नंबर पर और 54 हजार टीकों के साथ धार पांचवे स्थान पर था।

देश में आज 78 लाख लोगो ने लगवाई वैक्सीन

सम्पूर्ण देश में व्यापक स्तर पर 21 जून (योग दिवस) से वैक्सीनशन प्रोग्राम की शुरुवात हुई जिसके तहत देश में 78 लाख लोगो ने वैक्सीन लगवाई जिसमे में मध्यप्रदेश 14 लाख 68 हजार डोज़ के साथ टॉप पर वही दूसरे नंबर पर कर्नाटक 10 लाख 35 हजार और तीसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश 6 लाख 55 हजार डोज़ आज लगे

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News