इंदौर

उदयपुर एक्सप्रेस, अवन्तिका और मालवा ट्रेने अब रोज चलेगी : रेलवे विभाग ने किया ऐलान

Sunil Paliwal-Anil Bagora
उदयपुर एक्सप्रेस, अवन्तिका और मालवा ट्रेने अब रोज चलेगी : रेलवे विभाग ने किया ऐलान
उदयपुर एक्सप्रेस, अवन्तिका और मालवा ट्रेने अब रोज चलेगी : रेलवे विभाग ने किया ऐलान

इंदौर. आनलॉक खुलते ही तमाम लंबी दूरी ट्रेने एक के बाद एक पुन : रेलवे विभाग शुरू करने जा रहा है, कुछ ट्रेने सप्ताह में सीमित दिनों के लिए चलाई जा रही थी वो अब नियमित रूप से पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी. रेलवे विभाग ने इन तीनों ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया. अवन्तिका, मालवा और उदयपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल थी. रेलवे इसी माह से इन ट्रेनों को पुन : चलाने जा रहा है. पश्चिम रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुंबई से चलने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस 26 जून 2021 से सप्ताह के सातों दिन चलेगी और इंदौर से 27 जून 2021 को इस ट्रेन को नियमित शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में महू से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 1 जुलाई 2021 से तो वैष्णोदेवी से यह ट्रेन 3 जुलाई 2021 से नियमित चलेगी. राजस्थान प्रवासियों के लिए खुशी की बात है कि अब पुन : उदयपुर ट्रेन सप्ताह में तीन बार चलने वाली ट्रेन अब नियमित रूप से चलेगी. इंदौर से चलने वाली उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 28 जून 2021 से नियमित रूप से चलेगी. उदयपुर से इंदौर के लिए भी नियमिति रूप से ट्रेन दिनांक 29 जून 2021 से सातों दिन सफर करेगी. राजस्थान प्रवासियो ने रेलवे विभाग को धन्यवाद दिया.

इंदौर रेल्वे स्टेशन

western railway : indore. udaipur express. avantika. malwa. 

यह खबर भी पढ़े :  उदयपुर-जयपुर 19 से प्रतिदिन चलेगी रेल, 34 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुन : प्रारंभ-16 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में बढोतरी

इंदौर रेल्वे स्टेशन

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News