इंदौर
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन का पहला परिचय सम्मेलन खालसा कॉलेज में शुरू
Paliwalwani1200 प्रविष्टि की युवक-युवतियों की परिचय सम्मेलन की पुस्तिका ब्राह्मण वैवाहिक दर्पण का भी अतिथियों द्वारा विमोचन
इंदौर :
अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष विधायक संजय शुक्ला, अनूप शुक्ला और राजेश दुबे ने पालीवाल वाणी को बताया कि 1200 प्रविष्टियों के साथ आज 26 फरवरी 2023 रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन द्वारा परिचय सम्मेलन की शुरुआत प्रात : 10ः00 बजे खालसा स्टेडियम इंदौर में हो गई.
जिसमें मध्यप्रदेश ही नहीं राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र व अन्य कई राज्यों के लोग सम्मिलित हो रहे हैं. साथी जो बच्चे अपने माता पिता के साथ यहां नहीं आ रहे हैं उन युवक-युवतियों का परिचय स्क्रीन के ऊपर 30 सेकंड का वीडियो उनके परिजनों को बनाकर लाने के लिए कहा गया है वह वीडियो भी दिखाया जाएगा साथी श्री राजेश दुबे ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि समाज के युवक-युवतियों के लिए जो परिचय पुस्तिका बनाई गई है लगभग 160 पेज जिसमें कि 12 से प्रविष्टियां है वह वैवाहिक परिचय दर्पण के नाम से अतिथि गण इसका विमोचन करेंगे।
वही श्री अनुप शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में समाज जन के बच्चे दूसरे समाजों में विवाह कर रहे हैं उस विषय को लेकर भी समाज अपनी बात परिचय सम्मेलन के दौरान जनेऊ संस्कार और विवाह पर भी चिंतन करेगा।
वही वर्षा शर्मा और प्रफुल्ला शर्मा ने बताया कि के आयोजन के कई प्रमुख कार्य अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन की महिला शक्ति प्रमुख रूप से संभालेंगे।
आज के आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री रमेश चंद्र जी शर्मा, सत्यनारायण सत्तन, रमेश मेंदोला ,हृदेश दीक्षित ,योगेंद्र महंत, रामचंद्र जी वैदिक, योगेश मिश्रा मुन्ना भैया, संजय मिश्रा ,गोविंद शर्मा जी जैसे कई वरिष्ठ जन कल उस आयोजन में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे धन्यवाद