Thursday, 13 November 2025

इंदौर

indoremeripehchan : वाटर रिचार्जिंग के गड्डे में डूबने से तीन बच्‍चाें की मौत : पूरे गांव में मातम पसर गया

paliwalwani
indoremeripehchan : वाटर रिचार्जिंग के गड्डे में डूबने से तीन बच्‍चाें की मौत :  पूरे गांव में मातम पसर गया
indoremeripehchan : वाटर रिचार्जिंग के गड्डे में डूबने से तीन बच्‍चाें की मौत : पूरे गांव में मातम पसर गया

इंदौर. मालीखेड़ी में गुरुवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्डे में नहाने गए थे. किनारे पर कपड़े और तैरता शव देख कर ग्रामीण एकत्र हुए और शवों को निकाला. गड्डा पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के परिवार द्वारा खोदा गया है.

पुलिस लापरवाही और सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर रही है. इंदौर में बीते एक महीने में ऐसी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं. घटना कनाड़िया से समीप खुड़ैल थाना अंतर्गत ग्राम मालीखेड़ी चौकी टेकरी की है। टेकरी के समीप करीब 50 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा गड्डा खोदा है.

बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण गड्डे में पानी भर गया था। गुरुवार दोपहर बढ़िया कीमा चौकी टेकरी निवासी पांच साल का प्रियांश पुत्र कप्तानसिंह, पांच वर्षीय विराट पुत्र हेमंत अहिरवार और 8 वर्षीय गुनगुन पुत्री कप्तानसिंह अहिरवार नहाने चले गए.

गहराई अधिक होने से तीनों बच्चे पानी में डूब गए. कुछ देर बाद एक बच्ची ने गड्डे के किनारे पर बच्चों के कपड़े देखे और गांव में रहने वाले युवक को खबर की. वह देखने पहुंचा तो एक बच्चे का शव तैरते हुए नजर आ गया. सूचना मिलने पर कनाड़िया टीआइ सहर्ष यादव भी टीम लेकर पहुंचे.

ग्रामीणों ने मोटर लगाकर पानी खाली करवाया और बच्चों को तलाशा. प्रियांश और विराट का शव तो मिल गया, लेकिन गुनगुन का पता नहीं चला. खुड़ैल पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया और ग्रामीणों की मदद से तलाश की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गुनगुन का शव भी निकाला गया. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने कहा गड्डा पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के परिवार की जमीन पर खोदा गया है. गड्डे में फेंसिंग भी नहीं करवाई गई थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News