इंदौर
शहर के विद्वानों ने श्री रामकथा के सफल संयोजन पर दादा दयालु का किया सम्मान
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : बागेश्वर धाम के आशीर्वाद से आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद संपन्न रामकथा के सफल संयोजन हेतु शहर के विद्वानों ने दादा दयालु का सम्म किया। मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ. संतोष भार्गव, राष्ट्रीय संरक्षक पंडित योगेंद्र महंत, वैदिक कर्मकांड राष्ट्रीय सचिव आचार्य चंद्र भूषण व्यास ,महंत जुगल बाबा एवं खजराना गणेश मंदिर के प्रधान पुजारी अशोक जी भट्ट,पं शुभम त्रिवेदी, बृजेश त्रिपाठी आदि विद्वानों द्वारा वाघेश्वर धाम के धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री व कार्यक्रम संयोजक विधायक पंड़ित रमेश मेंदोला का शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र व उत्तरीय भेंट कर सम्मान किया। सम्मान प्रदेश के विद्वानों द्वारा मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान व मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं ।कार्यक्रम के प्ररंभ में आचार्य शर्मा वैदिक ने वैदिक मंत्रोच्चार से श्री शास्त्री व दादा दयालु के दीर्धायुष्य की मंगल कामना की गई। संस्थाद्वय के आचार्य शर्मा व भार्गव ने शाल,श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश आचार्य पण्डित रामचंद्र शर्मा के वैदिक मंगला चरण से हुआ। सभी विद्वानों ने दादा दयालु की कार्यशैली व सब को साथ लेकर चलने की प्रशंसा की। संस्थाद्वय के आचार्य शर्मा व भार्गव ने दादा की पूरी टीम को साधुवाद दिया।