इंदौर

श्री खाटू श्याम जी कथा का आज समापन : गोपाष्टमी पर 351 किलो का लापसी भोग गौमाता धराया जाएगा

Anil bagora, Ayush paliwal
श्री खाटू श्याम जी कथा का आज समापन : गोपाष्टमी पर 351 किलो का लापसी भोग गौमाता धराया जाएगा
श्री खाटू श्याम जी कथा का आज समापन : गोपाष्टमी पर 351 किलो का लापसी भोग गौमाता धराया जाएगा

इंदौर : श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी एवं विजय जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि गोपाष्टमी  के पावन अवसर पर 351 किलो का लापसी भोग गौमाता को धराया जाएगा. मालवा माटी के लाडले संत पंडित श्री अनिल जी शर्मा (गुरुजी) द्वारा प्रतिदिन आयोजित तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम जी कथा कनाडिया स्थित गौशाला पर आयोजित की जा रही हैं. इस अवसर पर कथा आयोजक व श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक :संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2021 गुरुवार को कथा के समापन अवसर पर गौशाला में स्थित गौमाता को 351 किलो लापसी प्रसाद का भोग ग्रहण कराया जाएगा. गौ माता की यह लापसी प्रसादी परम गौभक्तों व पैदल यात्रा संघ के मीडिया प्रभारी एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री राजेश पालीवाल द्वारा बनाया जाएगा.

गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास : हिंदू धर्म में वैसे तो सदैव ही गौ माता की पूजा का विधान बताया गया है लेकिन कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खासतौर पर गौ माता की पूजा और सेवा करने का विधान है। इस बार गोपाष्टमी 11 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण ने गायों को चराना आरंभ किया था. इस दिन गौ माता के साथ बछड़े का पूजन भी किया जाना चाहिए. सनातन धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है. शास्त्रों के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. मान्यता है कि यदि गोपाष्टमी के दिन विधि-विधान से गाय का पूजन व सेवा की जाए तो देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गाय की पूजा करने से श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. गोपाष्टमी पर गाय की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति का वास होता है.

श्री खाटू श्याम जी कथा का आज समापन : गोपाष्टमी पर 351 किलो का लापसी भोग गौमाता धराया जाएगा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News