इंदौर

हरियाली अमावस्या पर श्री हरिश वोरा ने किया बड़ा प्रयास

विरेन्द्र व्यास-गीता पुरोहित
हरियाली अमावस्या पर श्री हरिश वोरा ने किया बड़ा प्रयास
हरियाली अमावस्या पर श्री हरिश वोरा ने किया बड़ा प्रयास

इंदौर । कोरोना काल के दौरान हर एक शख्स की मदद करने वाले इंदौर पालीवाल समाज के युवक ने हरियाली अमावस्या पर अपने सामाजिक और प्रकृति प्रेम के जरिये सबको आश्चर्यचकित कर दिया। दरअसल, अपने परिवार के हर सदस्य के साथ ही कालोनी के रहवासियों के मार्गदर्शन के साथ रेवेन्यू नगर, अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर निवासी श्री हरिश वोरा ने हरियाली अमावस्या पर 75 पौधे लगाए। अपने दोस्तों में पिंटू के नाम से मशहूर ने एक मिशन के तहत पहले तो अपने परिजनों को जागरूक किया और फिर रेवेन्यू नगर रहवासी संघ के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यो में महती भूमिका अदा की है। रेवेन्यू नगर रहवासी संघ द्वारा “हरियाली अमावस्या उत्सव “ सेलिब्रेट किया गया और इसी सिलसिले में सभी रहवासियों द्वारा लगभग 75 पौधे लगाये गये, ताकि प्रकृतिक वातावरण बना रहे और लोग स्वस्थ रहे। हालांकि “रेवेन्यु नगर रहवासी संघ’’ द्वारा कई उत्सव कालोनी में किये जाते है पर हरियाली अमावस्या उत्सव पर सभी रहवासियों ने उत्साह के साथ पौधे लगाये जो सभी के लिए एक अमृत समान खुशी है। श्री हरिश वोरा अपने सभी सामाजिक सरोकार जैसे कार्य भाजपा नेता श्री कमल वोरा के मार्गदर्शन में करते आए है, और उन्हें ही आपना आदर्श मानकर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान भी सर्वश्री भोलाशंभु बागोरा, कमल वोरा, हरिश वोरा सहित मित्र मंडली ने जरूरतमंद परिजनों की काफी मदद की और कोरोना बचाव के लिए घर-घर औषधी और संदेश पत्रकों का वितरण किया गया। 

हरियाली अमावस्या पर श्री हरिश वोरा ने किया बड़ा प्रयास

● पालीवाल वाणी ब्यूरों- विरेन्द्र व्यास-गीता पुरोहित...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News