इंदौर

श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ : 21 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी, हर घर से हुआ पालकी का पूजन

sunil paliwal-Anil paliwal
श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ  : 21 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी, हर घर से हुआ पालकी का पूजन
श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ : 21 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी, हर घर से हुआ पालकी का पूजन
  • सांवरिया सेठ के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

  • आराधना नगर से निकली लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त

इंदौर :

श्री सांवरिया मित्र मण्डल पदयात्री संघ के तत्वावधान में निकलने वाली 21 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी शनिवार को छोटा बांगड़दा रोड़ स्थित आराधना नगर क्षेत्र से निकाली गई। आराधना नगर से निकली लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी का हर घर से पूजन किया गया साथ ही सांवरिया सेठ के भजनों पर श्रद्धालु भी झूमे।

प्रभातफेरी आयोजक घनश्याम शर्मा, इंदर प्रजापत एवं सुरेश सोनी ने पालीवाल वाणी को बताया कि अलसुबह 7 बजे लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी लाव-लश्कर के साथ निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में आरती व पूजन किया। इसके पश्चात प्रभातफेरी आराधना नगर सहित अन्य कालोनियों व मोहल्लो में निकली, जहां मातृशक्तियों ने लड्ड गोपाल की आरती व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी में सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए गए साथ ही सभी रहवासियों, व्यापारियों और भक्तों को सोमवार 28 अगस्त को सुबह 8 बजे बड़ा गणपति से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा व पदयात्रा का निमंत्रण भी दिया गया। शनिवार को निकली लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी कैलाश शर्मा, बद्री पालीवाल, रोशन भोपाजी, प्रभु कुमावत, नारायण चोरमा, मांगीलाल खुंखवाल सहित सैकड़ों की संख्या में सांवरिया के भक्त मौजूद थे।

श्री सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ से जुड़े कमलेश शर्मा एवं धनराज कुमावत ने बताया कि 21 दिवसीय लड्डू गोपाल की प्रभातफेरी रविवार 20 अगस्त को शिव सिटी व सिलीकान सिटी में सुबह 7 बजे  से निकाली जाएगी। वहीं इसके साथ 21 अगस्त को दर्जी कराडिय़ा (तराना) एवं 22 अगस्त को सिमरोल से निकाली जाएगी। इसी के साथ 21 दिवसीय प्रभातफेरी का समापन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News