इंदौर

सेक्सटॉर्शन गैंग : लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल से लड़कों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते, न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते

Paliwalwani
सेक्सटॉर्शन गैंग : लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल से लड़कों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते, न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते
सेक्सटॉर्शन गैंग : लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल से लड़कों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते, न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते

सोशल मीडिया पर लड़कों की न्यूड फोटो व वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों युवक 10 दिन पहले ही शिवुपरी से आए थे। चारों ने इन्हीं दस दिनों में 200 से ज्यादा युवाओं को ब्लेकमेल किया है। चारों ने सेक्सटॉर्शन गिरोह संचालित करने की बात स्वीकारी है। पुलिस को इस मामले में एक इमेल के जरिये शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विजय नगर पुलिस ने विजयनगर स्थित स्कीम-54 के एक फ्लैट से चारों को बुधवार को पकड़ लिया। चारों के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले हैं। स्कीम-54 में उन्होंने यह फ्लैट किराये पर लिया था।

टीआई तहजीब काजी ने बताया कि हमें दो दिन पहले इमेल पर शिकायत मिली थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर बुधवार को छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने फ्लैट से चार आरोपियों मोनू राठौर, संदीप शर्मा, अमन जात, सचिन धाकड़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 10 दिनों में ही 200 से अधिक लोगों को ब्लेकमेल कर लाखों रुपए वसूल चुके हैं।

ऐसे बनाते थे शिकार -

चारों आरोपी पहले सोशल मीडिया पर प्रोफाइल चेक करते थे। वे लड़कों की प्रोफाइल पर जाकर उसकी उम्र, रूचि, पसंद-नापसंद की जानकरी जुटाते। इसके बाद उसे फर्जी लड़की का फोटो लगाकर एक फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते। लड़के जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ये चारों उससे अश्लील चैटिंग शुरू कर देते थे। लड़कों को न्यूड करवाकर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये मोबाइल पर रिकॉर्डिंग कर लेते थे।

वसूली के लिए बन जाते फर्जी पुलिस अधिकारी, FIR की धमकी देते थे -

टीआइ ने बताया कि स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉड हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते थे। रुपये देने से इन्कार करने पर वे फर्जी पुलिस अफसर बनकर अलग-अलग नंबरों से फोन लगाते थे। ये सभी लड़कों को FIR दर्ज कराने की धमकी देते थे। तब वे डर कर चारों आरोपियों के खाते में पैसे जमा करा देते थे। पुलिस अब इन सभी के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News