इंदौर

इंदौर में चार दिन में दूसरा रोजगार मेला कल 28 फरवरी को

Paliwalwani
इंदौर में चार दिन में दूसरा रोजगार मेला कल 28 फरवरी को
इंदौर में चार दिन में दूसरा रोजगार मेला कल 28 फरवरी को

इंदौर : 28 फरवरी 2022 सोमवार को शिक्षित बेरोजगार युवाओं (Educated unemployed youth) को निजी कम्पनियों (private companies) में रोजगार (employment) दिलाने के लिए इंदौर में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले (employment fair) का आयोजन किया जा रहा है. शहर के हाट बाजार (haat market) में चार दिन के अंदर दूसरा रोजगार मेला लगने जा रहा है. इसके पहले रोजगार मेला शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार केंद्र (district industry trade center) ने आयोजित किया था. 28 फरवरी 2022 को दूसरा रोजगार मेला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को स्वरोजगार मेले में लगाए रोजगार मेले में 40 बेरोजगारों को लगभग 1 करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपए के लोन स्वीकृति पत्र व बैंक के चैक प्रदान किए गए थे. उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. रोजगार मेला 28 फरवरी को प्रात : 10 : 30 बजे से दोपहर 3 : 00 बजे तक ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुएं  के पास इंदौर में आयोजित किया जाएगा.

यह कम्पनियां देंगी रोजगार

पी.एस. मण्डलोई ने बताया रोजगार मेला (employment fair) जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें इन निजी कम्पनियों के अधिकारी योग्य बेरोजगार आवेदकों का इंटरव्यू लेंगे. रोजगार मेले में जॉब देने वालो में यह कम्पनियां शामिल हैं- वोडाफोन, पेटीएम, डीटी इण्डस्ट्रीज, डोमिनोज, एडोइट, वन पाइन्ट वन, एमडीएच मसाला, नवशक्ति, एसजीओ कन्सल्टेन्ट, रायल आईटी सर्विसेस, जस्ट डायल, एजीश, रिलायन्स, यशस्वी ग्रुप आदि द्वारा लगभग 1450 पदों पर भर्ती की जाएंगी। कंपनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेक्निशियन आदि पदों के लिए आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News