इंदौर

जावरा को अलविदा कह इंदौर में निवासरत जावरा वासियों का आज प्रथम मिलन समारोह

जगदीश राठौर
जावरा को अलविदा कह इंदौर में निवासरत जावरा वासियों का आज प्रथम मिलन समारोह
जावरा को अलविदा कह इंदौर में निवासरत जावरा वासियों का आज प्रथम मिलन समारोह

जावरा : (जगदीश राठौर...) जावरा को अलविदा कह इंदौर में निवासरत जावरा वासियों का आज दिनांक 6 जुलाई 2022 बुधवार को इंदौर में मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा हैं. इंदौर में निवास करने वाले जावरा वासियों ने पहली मर्तबा एकजुट होकर एक मंच का गठन किया है. मंच का प्रथम मिलन समारोह बुधवार, 6 जुलाई 2022 (बुधवार) को शाम 5 : 30 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा हैं. 

सर्वश्री कार्यक्रम संयोजक सुभाष वन्यायक्या, पुखराज पगारिया मनोज बाकलीवाल एवं जगदीश राठौर पत्रकार ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजन में करीब तीन सौ से अधिक जावरावासी परिवारों ने शामिल होने की सहमति दी है. आयोजन में सभी परिवार नई पीढ़ियों के साथ मंच से अपना परिचय देंगे.

इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है, जिसमें सर्वश्री प्रसिद्ध गायक चिंतन बाकीवाला, अनामिका बाकलीवाल, साना जैन एवं अल्तमस अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में सर्वश्री इंदौर के पूर्व सांसद मेघराज जैन, पूर्व सांसद कल्याण जैन एवं स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, अतुल नाहटा उघोगपति प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सभी जावरावासी सादर आमंत्रित हैं.

संचालक मंडल :  सर्वश्री पुखराज पगारिया, सुभाष वन्यायक्या, मनोज बाकलीवाल, धर्मचंद्र ओस्तवाल, विकास ओस्तवाल, नरेन्द्र लुनिया, विरेन्द्र संघवी, प्रदीप लालवानी, पंकज बाफना, सुशील गादिया, देवेन्द्र गादिया, प्रभात चौपड़ा, रेखा जैन, अनामिका बाकलीवाल, सरोज मेहता, अंजली पगारिया, जाग्रति भंडारी.

विशेष अनुरोध : हॉल में प्रवेश करने के पूर्व परिचय पत्र अनिवाय रूप से भरें एवं महिलाओं का ड्रेस कोड पिंक कलर का रहेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News