इंदौर
BMW पर 3000 रुपये का जुर्माना
Paliwalwani
इंदौर : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले वाहनों, अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अनिल कुमार पाटीदार (यातायात प्रबंधन क्षेत्र-1), सहायक पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार उपाध्याय (यातायात जोन-3) के साथ "क्यूआरटी-टीम 3" के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी व टीम द्वारा घंटाघर चौराहा से जंजीरवाला सर्कल तक व जंजीरवाला से इंडस्ट्री हाउस तक सड़क के दोनों ओर नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहनों पर कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान माइक से अनाउंस कर दुकानदारों/प्रतिष्ठानों एवं वाहन चालकों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में सुव्यवस्थित खड़े करने की हिदायत भी दी गयी, इसी दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी की नजर बिना नंबर की बीएमडब्ल्यू कार पर पड़ी, सूबेदार रिजवी ने उक्त कार्य को दौड़ कर रोका व कार सवार से आवश्यक दस्तावेज की मांग की उक्त कार क्रमांक MP-07-CH-7755 का रजिस्ट्रेशन 2 साल पहले हो चुका है, लेकिन वाहन स्वामी ने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगवाई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अनिल कुमार पाटीदार के निर्देश से सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने कार चालक नीरज अदनानी निवासी भोपाल पर 3000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली व कार पर तय मानक अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने की हिदायत दी।
शाम के समय यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा इंडस्ट्रीहाउस तिराहा से धोबीघाट व जंजीरवाला तक यातायात प्रबंधन का कार्य किया, व सुगम यातायात में बाधक वाहनो पर कार्यवाही की, होर्डिंग्स व सामान को हटवाया गया, जिससे इस क्षेत्र का यातायात सुगम हुआ ।
हमारा उद्देश्य:- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।