Thursday, 10 July 2025

इंदौर

प्रॉपर्टी व्यापारी पूरनमल राठौर ने खुद को मारी गोली : अस्पताल में हालत गंभीर

जगदीश राठौर
प्रॉपर्टी व्यापारी पूरनमल राठौर ने खुद को मारी गोली : अस्पताल में हालत गंभीर
प्रॉपर्टी व्यापारी पूरनमल राठौर ने खुद को मारी गोली : अस्पताल में हालत गंभीर

इंदौर. जगदीश राठौर

व्यापारी ने मारी गोली: खुद को सिर में ; खून से लथपथ तड़पते मिले, हालत गंभीर विजयनगर इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी व्यापारी ने रविवार दोपहर खुद को गोली मार ली. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विजयनगर इंदौर इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी व्यापारी ने रविवार दोपहर खुद को गोली मार ली. घटना के बाद व्यापारी को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, फिलहाल परिजनों के बयान नहीं दर्ज किए गए हैं, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि व्यापारी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार, यह घटना शीतल नगर की है, जहां पूरनमल राठौर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें खून से लथपथ तड़पते हुए पाया. पुलिस को सूचना देने के बाद पूरनमल राठौर को तत्काल पास के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि व्यापारी लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. घटना के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से व्यापारी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. परिवार के सदस्य इस वक्त बेहद तनाव में हैं और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.

पूरनमल राठौर समाज के एक प्रमुख व्यक्ति थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था. वे राठौर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी एक पदाधिकारी रह चुके थे. इसके अलावा, विजयनगर क्षेत्र में उनके कई हॉस्टल और अन्य प्रॉपर्टी थीं, जिनका संचालन वे करते थे. उनके समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान था और उन्हें कई लोग आदर की दृष्टि से देखते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद राठौर समाज के कई वरिष्ठजन अस्पताल पहुंचे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News