इंदौर

Jain wani : प्रसिद्ध नवग्रह जिनालय परिसर में पिच्छिका परिवर्तन एवं महामस्ताभिषेक : 12 जनवरी से प्रारंभ होगा

sunil paliwal-Anil Bagora
Jain wani : प्रसिद्ध नवग्रह जिनालय परिसर में पिच्छिका परिवर्तन एवं महामस्ताभिषेक : 12 जनवरी से प्रारंभ होगा
Jain wani : प्रसिद्ध नवग्रह जिनालय परिसर में पिच्छिका परिवर्तन एवं महामस्ताभिषेक : 12 जनवरी से प्रारंभ होगा

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर.

इंदौर के प्रसिद्ध नवग्रह जिनालय, ग्रेटर बाबा परिसर में परम पुज्य अंतर्मुखी मुनिश्री पूज्य सागर महाराज का पिच्छीका परिवर्तन एवं जिनालय परिसर में विराजमान खड्गासन 24 तीर्थंकरों की प्रतिमा का भव्य महामस्तकाभिषेक, शांति धारा. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिनालय के भव्य शिखर की ध्वजा परिवर्तन का भव्य आयोजन रविवार 12 जनवरी 2025 को प्रातः  8ः 30 बजे से प्रारंभ होगा. 

जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र शकुंतला वेद ने बताया कि अंतर्मुखी मुनिश्री पूज्य सागर महाराज अपनी पुरानी पिच्छि देव, शास्त्र, गुरु भक्ति के लिए समर्पित श्रावक श्रेष्ठी प्रदान करेंगे. राजेश जैन दद्दू ने कहा यह आयोजन श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर, इंदौर सानंद होगा. महामंत्री रेखा संजय जैन ने बताया कि पहले आए और सोभाग्य प्राप्त कर 22 वे तीर्थंकर के प्रथम अभिषेक और शांतिधारा के लिए आप अपना नाम लिखा सकते है. जिसकी न्यौछावर राशि 5100 रुपये रखी गई है. 

भगवान पार्श्वनाथ और भगवान मल्लिनाथ की शांतिधारा एवं अभिषेक बोलीं के द्वारा निर्धारित किया जाएगा एवं जिनालय के नव शिखर की ध्वजा के लिए भी श्रावक श्रेष्ठी के आधार पर तय किए जाएंगे. कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले सुबह अल्पाहार और कार्यक्रम के बाद भोजन की व्यवस्था रखी गए है. पूज्य वर्षायोग धर्म प्रभावना समिति, दिगंबर जैन नवग्रह अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा परिसर आप सब समाज श्रेष्ठीयो को आमंत्रित करता है. अभिषेक, शांतिधारा के लिए दिए गए नंबर संपर्क कर सकते हैं.

  • संपर्क सूत्र : मोबाईल संवाद 9669454000, 9460155006
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News