इंदौर

बिहार के लोग नाराज : इंदौर से दरभंगा के बीच यथाशीघ्र नियमित रूप से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग

sunil paliwal-Anil paliwal
बिहार के लोग नाराज : इंदौर से दरभंगा के बीच यथाशीघ्र नियमित रूप से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग
बिहार के लोग नाराज : इंदौर से दरभंगा के बीच यथाशीघ्र नियमित रूप से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग

बिहार के लोग रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के शुरू होने की प्रतीक्षा में...

इंदौर :

छठ महापर्व में पश्चिमी रेलवे द्वारा इस वर्ष कोई स्पेशल ट्रेन अब तक शुरू करने से इंदौर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लाखों की संख्या में बसे बिहार के लोग रेलवे के इस भेदभावपूर्ण रवैये से सख्त नाराज़ हैं. पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के प्रदेश महासचिव के के झा तथा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि वर्तमान में इंदौर को बिहार से जोड़ने वाली एक मात्र इंदौर-पटना ट्रेन में लम्बी प्रतीक्षा सूची के कारण हज़ारों की संख्या में छठ पर्व में अपने पैतृक जाने वाले बिहार के लोग रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के शुरू होने की प्रतीक्षा में हैं.  

उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा इंदौर से दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों के लिए इस त्योहारी मौसम में कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की गयी हैं, पर बिहार के लिए अब तक कोई स्पेशल ट्रेन नहीं शुरू की गई है. जिससे कि इंदौर एवं मालवा के विभिन्न क्षेत्रों में बसे बिहार के लोगों को छठ महापर्व मानाने हेतु अपने राज्य जाने के लिए अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. 

झा ने कहा कि पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान द्वारा विगत दो दशकों से इंदौर से उत्तर बिहार की सांस्कृतिक राजधानी तथा मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलने की मांग की जाती रही है, जिससे कि इंदौर, मालवा एवं पश्चिम निमाड़ में रहने वाले लाखों उत्तर बिहार के प्रवासियों को अपने पैतृक स्थानों तक जाने में सुगमता हो. इस सन्दर्भ में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी को भी अनेकों बार ज्ञापन दिया गया गया है, पर हमारी मांगें अब तक नहीं पूरी हुई हैं. 

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान द्वारा एक बार पुनः रेल मंत्री के साथ रेल मंत्रालय से यथाशीघ्र छठ महोत्सव से पूर्व इंदौर से दरभंगा के बीच भोपाल, जबलपुर, प्रयागराज, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर होते हुए दरभंगा तक एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नियमित रूप से चलाने की मांग की गयी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News