इंदौर
पालीवाल समाज का गौरव बढाएंगे इंदौर के दामाद श्री श्याम सुंदर पालीवाल : 8 नवंबर को कर्मवीर शो कौन बनेगा करोड़पति में
Sunil Paliwal-Anil bagora...✍इंदौर। (प्रथम जोशी की कलम से...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के कार्यकारिणी सदस्य इंदौर निवासी लक्ष्मण जोशी (साकरोदा) के बड़े दामाद श्री श्यामसुंदर पालीवाल जी “कौन बनेगा करोड़पति“ में 8 नवंबर 2019 शुक्रवार को प्रसारित होने वाले “कर्मवीर“ शो में खेलेंगे। राजस्थान के राजसमंद में पिपलांत्री गांव में बेटी और पौधों को लेकर श्री श्यामसुंदर जी द्वारा किए किये गए ऐतिहासिक कार्यों के चलते उन्हें यह खास आमंत्रण मिला है। उनके साथ ख्यात टीवी और फ़िल्म कलाकार साक्षी तंवर भी उनका साथ देंगी। सदी के महानायक फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ श्री श्यामसुंदर जी यह शो खेलेंगे।
शुक्रवार 8 नवंबर को रात 9 बजे सोनी टीवी पर शो जरूर देखें। श्री श्यामसुंदर जी का विवाह पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण जोशी जी की बड़ी बेटी अनिता के साथ सन 1987 को हुआ था। श्री लक्ष्मण जोशी के पुत्र श्री दिनेश जोशी इंदौर के लोकप्रिय दैनिक भास्कर में वरिष्ठ संवाददाता हैं। उन्हीं के छोटे बेटे श्री प्रथम जोशी दैनिक सिटी ब्लास्ट में पत्रकार हैं।
● बेटी पैदा होने पर पिपलांत्री में लगाते हैं 111 पौधे
श्री श्यामसुंदर जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि श्री प्रथम जोशी को चर्चा के दौरान बताया कि पिपलांत्री को बदलने की शुरुआत हमने सन 2005 से की। यहां बेटियों के जन्म पर पूरे गांव में खुशियां मनाई जाती है, और उस बेटी के नाम पर 111 पौधे लगाए जाते हैं। इतना ही नहीं। उस बेटी के नाम पर 18 साल के लिए 31 हजार की एफडी भी करवाई जाती है। तब तक यह राशि कई गुना बढ़ जाती है। जो बाद में उस बेटी की पढ़ाई और शादी में खर्च होती है। ऐसे ही बेटियों के नाम पर 93 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर ‘कन्या उपवन’ तैयार किया गया है। गाँव के किसी व्यक्ति निधन होने पर उनकी स्मृति में 11 पौधे लगाने की भी परम्परा भी यहां चल रही है। अब तक यहां 5 लाख से ज्यादा पौधें बड़े पेड़ बन चुकें है। जो यहां की बड़ी-बड़ी कई किलोमीटर तक फैली विशाल नर्सरी में लगें है। सबसे अनूठी बात यह है कि जन्म लेने वाली सारी बेटियां रक्षाबंधन से एक दिन पहले अपनी मां, नानी या दादी के साथ यहां पहुंचती है और अपने नाम से लगे पौधों को राखी बांधती हैं। राखी से एक दिन पूर्व बड़ा आयोजन किया जाता है। पंचायत के इन्ही सब कार्यों को देखते हुए इसे 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से ‘निर्मल पंचायत सम्मान’, 2008 में गणतंत्र दिवस ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डेनमार्क के स्कूलों में पिपलांत्री की कहानी कोर्स में भी शामिल है।
● अब तक मिल चुकें 1500 से ज्यादा अवार्ड
दरसअल श्री श्यामसुंदर जी पालीवाल को अब तक 1500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुकें है। खास बात यह है कि यहां दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। अब तक पालीवाल जी को देश और दुनियाभर से 1500 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। इस उपलब्धि पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर देखी जा रही है। आज जहां श्री श्यामसुंदर जी पालीवाल ने देश भर में पालीवाल समाज को गौरवान्ति करने का काम किया, वो हमारे लिए एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरे है। आपकी इस सफलता के पीछे आपकी अपनी बेटी का दर्द भी छिपा हुआ है। जो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी पूण्य आत्मा से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पालीवाल समाज का नाम रोशन जरूर हो रहा है। कहते है कि जहां चाह है, वहां राह जरूर होती है। इसी तर्ज पर अब सदी के महानायक फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ श्री श्यामसुंदर जी यह शो खेलेंगे। कौन बनेगा करोड़पति“ के इस 8 नवंबर 2019 शुक्रवार को अभिताब बच्चन के कर्मवीर शो में पालीवाल समाज का गौरव बढाएंगे। वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मण जोशी इंदौर के दामाद “श्याम सुंदरजी पालीवाल“ ने माँ अहिल्या की नगरी इंदौर को भी धन्य कर दिया।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...