इंदौर। पालीवाल समाज में सादगी से अपना जीवन जीने वाले, हर पल समाजसेवा में तत्पर रहकर, समाज का चिंतन करते हुए समाज विकास में, अपनी बेबाकी कलम से सतत् समाजजनों को जाग्रृत करने वाले पालीवाल वाणी के प्रधान संपादक श्री सुनील पालीवाल एवं भेरूनाथ मानस मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्री कैलाश पालीवाल ने अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए ओर फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाते हुए जन्मदिन महोत्सव के दौरान सभी प्रशंसकों को अपना जन्मदिन नहीं मनाने की सलाह देते रहे। शाम का समाजहित में सराहनीय पहल करते हुए माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर, पालीवाल समाज भवन में मुख्य अतिथि पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, कोषमंत्री श्री रमेश उपाध्याय, सहकोष मंत्री श्री ललित पुरोहित की मौजूदगी में जन्मदिन नहीं मनाते हुए पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर में 2 पंखे सप्रेम भेंट किए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने श्री कैलाश पालीवाल को उपरना, साफा, इकलाई पहनाकर सम्मान किया। सहकोषमंत्री श्री ललित पुरोहित ने श्री सुनील पालीवाल की गैर मौजूदगी में उनके बड़े भाई साहब अनिल बागोरा को उपरना, साफा, इकलाई पहनाकर स्वागत किया। सहकोषमंत्री श्री ललित पुरोहित ने समाजसेवियों की ओर से 2 पंखे भेंट करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर समाजसेवा करना होतो इनसे सीखने की आवश्यकता हैं। ना दिन देख्ते है ओर ना ही रात...समाज की कोई भी खबर अपटेड करना होती है, तो सबसे पहले पालीवाल वाणी समाचार पत्र का ही ख्याल आता है। हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। इस मौके सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, वन-वन ज्वेलर्स से सुरेश जोशी, पालीवाल नवयुवक पेढ़ी इंदौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू जोशी, कोषमंत्री हेमंत जोशी, युवा भाजपा नेता रोहित पालीवाल, पुष्प्रेन्द्र पालीवाल, दीपक द्विवेदी, अखिलेश जोशी, बंटी जोशी, हरिश जोशी, आदि मौजूद थे। आभार संस्था ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष महेश जोशी ने माना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महेश जोशी-अखिलेश जोशी...✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...