इंदौर

पालीवाल गौरव : श्री प्रखर जोशी ने लगातार दूसरे दिन भी जीता स्वर्ण पदक

sunil paliwal-Anil paliwal
पालीवाल गौरव : श्री प्रखर जोशी ने लगातार दूसरे दिन भी जीता स्वर्ण पदक
पालीवाल गौरव : श्री प्रखर जोशी ने लगातार दूसरे दिन भी जीता स्वर्ण पदक

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय तैराक श्री रमेश व्यास एवं श्री मनीष जोशी (काका) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल समाज को गौरवान्वित करते हुए समाज के युवा तैराक श्री प्रखर जोशी राष्ट्रीय स्तर पर लगातार खुब धूम मचा रहा है और नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर माँ अहित्या की नगरी इंदौर में स्वर्ण पदकों से एक नया अध्याय लिख दिया.

राजकोट में चल रही 38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय गोताखोरी प्रतियोगिता में दिनांक 25 जून 2022 को लगातार दूसरे दिन भी इंदौर, मध्य प्रदेश का नाम रोशन करते हुए श्री प्रखर जोशी ने 1 मीटर स्प्रिन्गबोर्ड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया. 

आपको बता दे कि दिनांक 24 जून 2022 को भी श्री प्रखर जोशी ने आयोजित प्रतियोगिता के 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड गोताखोरी में 379 अंको के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. भारतीय सेना के प्रेमासन 375 अंको के साथ द्वितीय व महाराष्ट्र के कबीर 320 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे. सेना के सुप्रशिक्षित और देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए प्रखर जोशी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 

प्रखर जोशी के द्वारा लगातार दो दिन से स्वर्ण पदक जीतने पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष भूरालाल व्यास, श्याम दवे, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं वर्तमान सचिव ललित पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल जोशी-दादाजी, कोष मंत्री रेवाशंकर पुरोहित-नानाजी, अंतरराष्ट्रीय कोच रमेश व्यास (जावड़), लक्ष्मीनारायण व्यास, उदयलाल व्यास, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज, श्री पालीवाल बजरंग मंडल, मीडिया ब्यूरो से पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, श्री पालीवाल ब्राह्मण रामायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, जोशी, पुरोहित, दवे, बागोरा एवं व्यास परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी. शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी सोशल मीडिया के किंग श्री कैलाश दवे एवं युवा इंका नेता श्री तुषार दवे (दरबार) ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News