Tuesday, 12 August 2025

इंदौर

संस्था सृजन 25 जुलाई से निकालेगी सावन मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थयात्रा : हजारों मातृशक्ति करेगी पौधारोपण

sunil paliwal-Anil paliwal
संस्था सृजन 25 जुलाई से निकालेगी सावन मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थयात्रा :  हजारों मातृशक्ति करेगी पौधारोपण
संस्था सृजन 25 जुलाई से निकालेगी सावन मास में ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थयात्रा : हजारों मातृशक्ति करेगी पौधारोपण

यात्रा में शामिल मातृशक्ति 1 करोड़ 51 लाख ॐ नम शिवाय मंत्रो का करेगी जाप

पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य को देखते हुए नही किया जाएगा डिस्पोजल का उपयोग

इंदौर :

  • संस्था सृजन सावन मास में 25 जुलाई से ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थयात्रा निकालेगी जिसमे यात्रा के दौरान हजारों मातृशक्ति पौधारोपण करेगी। यह देश की संभवत: पहली ऐसी यात्रा होगी जो लगातार 18 वर्षों से निकल रही है।

संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविंद गोयल महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सावन माह में ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग की 10 चरणों में शामिल होने वाली 40 हजार मातृशक्ति की यात्रा का 18 वा वर्ष है मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम निशुल्क तीर्थ यात्रा शुरू करने वाली संस्था सृजन की ओंकारेश्वर ममलेश्वर की 184वी यात्रा है आज तक 183 यात्राओं के माध्यम से हजारों मातृशक्ति ने हर साल यात्रा में शामिल होकर पूण्य लाभ लिया है इस बार यात्रा में शामिल होने वाली सभी माता बहनों का  नाम मात्र के शुल्क पर विधिवत रजिस्ट्रेशन किये गये है इसमें माता बहनों के बस द्वारा आने जाने की व्यवस्था सहित चाय नाश्ते ओर मालवा के प्रसिद्ध शाही दाल बाफले चूरमे की भोजन व्यवस्था होगी । यह यात्रा महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में निकाली जा रही है।

यात्रा के अवसर पर प्रतिदिन शामिल होने वाली मातृशक्ति ॐ नम शिवाय का जाप करेगी सभी मातृशक्ति 1करोड़ 51 लाख मंत्रो का जाप करेगी और ओंकारेश्वर में पार्थिव शिवलिंग का पूजन करेगी।

इस वर्ष पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने फैसला किया कि इस बार यात्रा में  1 रुपए के भी डिस्पोजल का उपयोग नही किया जाएगा नाश्ते ओर भोजन के लिये स्टील की थाली का उपयोग किया जाएगा वही चाय के लिये स्टील की कटोरी का ओर पीने के पानी के लिये ताम्बे के लोटो की व्यवस्था की जा रही ।

वही इस बार यात्रा में 10 चरणों मे जाने वाली 40000 माता बहने अपने प्रियजनों की स्मृति में प्रशासन के सहयोग से 1 । 1 पौधा पौधारोपण  करेगी इस तरह 40000 पौधों को लगाया जायेगा।

कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि संभवत देश में तीर्थ दर्शन यात्रा की शुरुआत संस्था सृजन ने 18 वर्ष पूर्व की गई थी। तीर्थ दर्शन यात्रा की व्यापक सफलता से उत्साहित होकर देश की कई प्रदेश सरकारों द्वारा इसे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के नाम से संचालित कर आमजन को सनातन संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।

संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस वर्ष यात्रा में अथितिदय भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला,मंत्री तुलसी सिलावट कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जयपालसिंह चावड़ा, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदीवे,महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, जीतू जिराती सहित अनेक राजनेता सम्मिलित होंगे। 

यात्रा में साधु संत समाज श्री कनकेश्वरी देवी , महामंडलेश्वर चिन्मयानंद महाराज,महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज,दादू महाराज,अन्ना महाराज,दीपेश व्यास, अनिल शास्त्री,चैतन्य स्वरूप महाराज, राधे राधे बाबा, पवन तिवारी, और शहर के गणमान्य महानुभाव यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे और यात्रा में शामिल होंगे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News