इंदौर
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे ज़रूरत पड़ने पर अपनी विधायक निधि से रखेंगे नर्स : संजय शुक्ला
Paliwalwaniइंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आज दोपहर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया जाएगा। कल इस अस्पताल से बड़ी संख्या में नर्स और अन्य स्टाफ काम से गायब हो गया था, जिसके चलते हुए अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों का उपचार करने में समस्याएं आई थी। इस स्थिति के बारे में जानकारी मिलने पर विधायक संजय शुक्ला ने आज दोपहर में इस अस्पताल का दौरा करने का फैसला लिया है। वे दोपहर 12:30 बजे इस अस्पताल पर पहुंचेंगे। इस दौरान अस्पताल में नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की स्थिति को देखा जाएगा । यदि यह स्टाफ कम होगा तो इस अस्पताल में स्टाफ की पूर्ति विधायक के द्वारा अपनी ओर से करवाई जाएगी । इसमें खास तौर पर यदि अस्पताल में नर्सों की कमी है तो विधायक के द्वारा अपनी ओर से खर्च उठा कर पैसे का भुगतान करते हुए इस अस्पताल के लिए नर्से रखी जाएगी ।