इंदौर
पालीवाल समाज के युवा पत्रकार नैवेद्य पुरोहित ने भोपाल के धन्वंतरि स्वास्थ्य केंद्र में चौथी बार रक्तदान किया
नैवेद्य पुरोहित
रक्त से बढ़कर कोई दान नहीं...इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं!
भोपाल.
पालीवाल समाज के युवा पत्रकार नैवेद्य पुरोहित ने भोपाल के धन्वंतरि स्वास्थ्य केंद्र में चौथी बार रक्तदान किया. ज़ख़्म जितने भी हों, इंसानियत का लहू कम न हो... यही भाव मेरे दिल में था, जब आज, 23 सितम्बर 2025 को मैंने चौथी बार रक्तदान किया. जगह थी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का धन्वंतरि स्वास्थ्य केंद्र। समय दोपहर 12. 00बजे. विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ एचडीएफसी बैंक और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
हर बार की तरह आज भी दिल में वही सुकून था कि मेरा 450ml ख़ून किसी अनजान की धड़कनों को नया सुर देगा. 1 यूनिट खून 3 व्यक्ति की जान बचा सकता है, यह एक ऐसा अमल है... जो बिना किसी दीवार, धर्म, जाति के, सीधे इंसानियत की रूह को छूता है. हर रक्तदान एक अनसुनी दुआ का जवाब है, लहू की हर बूंद किसी अजनबी की ज़िंदगी में सुबह का उजाला है.
एनएसएस की टीम और सभी डॉक्टर्स की ऊर्जा ने माहौल को उत्सव बना दिया था. आप सभी से निवेदन है, जो भी रक्तदान के लिए स्वस्थ है...वह ज़रूर रक्तदान की. इस इबादत से जुड़े क्योंकि शायद किसी की ज़िंदगी में नई सुबह क्या पता आपकी एक बूंद से जन्म लें.
~ नैवेद्य पुरोहित ~





