इंदौर

मुस्कान ग्रुप : नेत्रदान एवं त्वचादान, ब्रह्मलीन श्री घनश्याम जी किमतानी अमर रहे...

Paliwalwani
मुस्कान ग्रुप : नेत्रदान एवं त्वचादान, ब्रह्मलीन श्री घनश्याम जी किमतानी अमर रहे...
मुस्कान ग्रुप : नेत्रदान एवं त्वचादान, ब्रह्मलीन श्री घनश्याम जी किमतानी अमर रहे...

इंदौर :

पलसीकर कॉलोनी इंदौर निवासी श्री घनश्याम किमतानी का निधन हो गया. ब्रह्मलीन श्री घनश्याम जी किमतानी का आंख दान शंकरा आई बैंक एवं त्वचादान चोइथराम स्किन बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ.

समन्वय सेवा् मुस्कान सेवादार बसंत जी अटलानी एवं लक्ष्मण जी किमतानी के द्वार प्राप्त हुई!तकनीकी सेवाएं् जीतू बगानी, जयवंत जी निकम, अशोक जी राठौर,, महेन्द्र जी एवं अनिल जी गौरे द्वारा प्राप्त हुई. 

परिवार द्वारा इस नेक कार्य हेतु मुस्कान ग्रुप सेवादारो से संपर्क किया. मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदौर में गठित इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा सचिव एवं डीन डॉ संजय जी दीक्षित के मार्गदर्शन में अंग एवं देहदान के कार्य पर नियमित समीक्षा कर अंगदान के कार्य को बढ़ावा देने के सतत प्रयास जारी है. आप सभी से प्राप्त हो रहे सहकार,सद्भाव एवं विश्वास हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News