इंदौर
लादूनाथ आश्रम स्थित नीलकंठेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक, पुष्प बंगला
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित सदगुरु लादूनाथ महाराज आश्रम के महाप्रचंड हनुमान मंदिर में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर संत श्री लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में देर रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा। भक्त मंडल के रोहित सियोटा, विजय अग्रवाल एवं संजय जैन ने बताया कि पुष्प बंगले के श्रृंगार दर्शन के बाद संध्या को शिव महिमन पाठ एवं महाआरती में भक्तों का तांता लगा रहा। आश्रम स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर फूलों, पत्तियों एवं रंगारंग विद्युत सज्जा से आकर्षक पुष्प बंगला श्रृंगारित किया गया था। इसके पूर्व पहले दिन दुग्धाभिषेक में भी सैकड़ों भक्त शामिल हुए। फलों के रस से नीलकंठेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया। इसके साथ ही दो दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। आभार माना योगेश सुईवाल ने।