इंदौर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिखाई संवेदनशीलता, मिश्रा जी का सील मकान खुलवाया : सुदामा जी के द्ववार दौड़े-दौड़े पहुंचे श्रीकृष्ण जी...!

Anil Bagora
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिखाई संवेदनशीलता, मिश्रा जी का सील मकान खुलवाया : सुदामा जी के द्ववार दौड़े-दौड़े पहुंचे श्रीकृष्ण जी...!
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिखाई संवेदनशीलता, मिश्रा जी का सील मकान खुलवाया : सुदामा जी के द्ववार दौड़े-दौड़े पहुंचे श्रीकृष्ण जी...!

Anil Bagora

इंदौर.

नगर निगम की कार्रवाई से परेशान गणेश गंज निवासी रविशंकर मिश्रा को उस समय राहत मिली, जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप किया. बुधवार सुबह दिल्ली से लौटते ही महापौर एयरपोर्ट से सीधे मिश्रा जी के निवास पहुंचे.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह कार्रवाई अमानवीय है. बिना उचित सुनवाई के किसी नागरिक का घर सील करना गलत है. महापौर ने कहा की जानता के सहयोग से जानता के करण ही इंदौर हर चीज़ में नंबर वन रहता है, इस तरह की द्वेषपूर्ण कार्रवाही पर नाराज होते हुए महापौर ने कहा की कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो उस पर कार्रवाही की जाएगी. महापौर जी जनता सब समझती है, किसके कहने पर और क्यों काईवाई की गई. जनता में जब संदेश गलत गया तो दौड़े-दौड़े मिश्रा जी के निवास पहुंचे, वरना इसके पहले कितनी बार किसके निवास पहुंचे. क्या उनके मकान, दुकान नहीं टूटे या फिर उन्होंने इंदौर को नंबर वन नहीं बनाया. 

आपको डर था कि कहीं पीड़ित पक्ष कोर्ट में निगम की कार्रवाई को चुनौति देकर न्याय मांगने वापस ना पहुंच जाए, डर को छिपने के लालच में आप श्री मिश्रा जी के निवास पहुंचे और मीडिया में संवेदनशीलता दिखा रहे हो...अगर दम है, तो जितने कर्मचारी श्री मिश्रा के निवास पहुंचे और किसके आदेश से पहुंचे तत्काल उनकी सेवाएं समाप्त कर श्री मिश्रा जी को राहत देते हुए उनके हक में न्याय कीजिए श्रीमान.  

महापौर ने मौके पर पहुंचकर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत मिश्रा जी के मकान की सील खुलवाई. बंद की गई बोरिंग भी चालू कराई गई. उन्होंने कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि अधिकारियों की गलती के कारण अगर शहर के किसी भी नागरिक के साथ द्वेष पूर्ण कार्रवाही हो रही है, तो हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि हम जानता के साथ खड़े रहे और जानता की बात करें. लेकिन जनता की सुन कहां रहे हो श्रीमान. ना जाने कितने टेक्सों की भारमार से जनता का जीना दुश्वर कर दिया.

रविशंकर मिश्रा ने कहा कि महापौर जी की तत्परता और जनभावनाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने हमें राहत दी है. यह घटनाक्रम एक बार फिर साबित करता है कि महापौर भार्गव जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और ज़मीनी हकीकत को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करते हैं, लेकिन यहां यह भी नहीं भूलना चाहिए कि श्री मिश्रा जी जैसे कई पीड़ित परिवार दर-दर की ठोंकरे खा रहे है, ना उनकी आवाज आपकी सरकार सुनती है, ना आप और ना ही जनप्रतिनिधि.... ऐसा हाल है, इंदौरी दरबार की जनता का, भला हो जागरूक मीडिया जगत का जिसके कारण सुदामा जी के द्ववार दौड़े-दौड़े पहुंचे श्रीकृष्ण जी....

क्या था पूरा मामला : 4 दिन पूर्व नगर निगम में कुर्की की कार्यवाही करवाने वाले बुजुर्ग रवि मिश्रा के घर, दुकानों, और बोरिंग को नगर निगम द्वारा कल सील कर दिया गया था. परिवार के खिलाफ की गई, इस कार्यवाही के बाद आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव दिल्ली से आने के बाद सीधे गणेशगंज में पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और भरोसा दिलाया कि जिस किसी भी अधिकारी ने यह बदले की भावना से कार्रवाई की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. लेकिन पता नहीं कब और क्यों की जाएगी....!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News