इंदौर

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 193 नये मामले : इंदौर 102 संक्रमित मरीज मिले

Paliwalwani
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 193 नये मामले : इंदौर 102 संक्रमित मरीज मिले
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 193 नये मामले : इंदौर 102 संक्रमित मरीज मिले

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 193 नये मामले (193 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 117 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 46 हजार 302 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 159 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 6,329 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 193 पॉजिटिव और 6,136 सेम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 68 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 102, भोपाल में 28, जबलपुर में 17, ग्वालियर में 9, बालाघाट और उज्जैन में 7-7, नरसिंहपुर में 5, सीहोर में 3, बड़वानी, डिंडौरी, नर्मदापुरम और रतलाम में 2-2 तथा बैतूल, दमोह, कटनी, खरगोन, मुरैना, रायसेन और सागर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 33 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,746 पर स्थिर है।

इधर, प्रदेश में 15 जुलाई को शाम छह बजे तक 89 हजार 423 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 11 लाख, 74 हजार 409 डोज लगाई जा चुकी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News