इंदौर
लव जिहाद को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे : सीएम शिवराज
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहाकि प्रदेश में लव जिहाद को किसी भी हालात में पनपने नहीं दिया जाएगा. इंदौर के नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium of Indore) में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कहा कि कोई भी हमारी बेटियों-बच्चियों को प्यार के नाम पर शादी कर 35 टुकड़े कर दे, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इस अवसर पर स्टेडियम में मौजूद आदिवासियों को पेसा कानून के अधिकारों के साथ ही मनरेगा के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पेसा कानून किसी भी धर्म के खिलाफ कानून नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पेसा कानून आदिवासियों के लिए हैं. आपकी जमीन पर कोई भी ऐसे अधिकार नहीं कर सकता. कई लोग आपकी जमीन को हड़पने के लिए कई तरह से प्रयास कर सकते हैं. वह आपकी जमीन हथियाने के लिए आपकी बेटियों से विवाह कर सकते हैं. यह ठीक नहीं है. इससे सजग भी रहें. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का पगड़ी बांध कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन भी किया.
टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पातालपानी पहुंचे थे. यहा माल्यर्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी की माटी ने वीर नायक टंट्या भील को अपने दामन में समेटा था. बलिदान दिवस के अवसर पर यहां का कण कण जागृत और गर्वित नज़र आ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या मामा स्टेशन हो गया हैं.