इंदौर
सोने-चांदी के रथ में विराजित होकर भगवान महावीर ने दिए दर्शन : महावीर की जय-जयकार से गूंजा शहर
Paliwalwani
इंदौर : भगवान महावीर का 2621वां जन्मकल्याणक महोत्सव आज मनाया जा रहा है। जैन समाज (Jain Samaj) के मुख से निकले भगवान महावीर) के जयकारों और अहिंसा के संदेश से राजबाड़ा सुबह से गूंज उठा। महामारी के 2 साल बाद समाज ने भगवान महावीर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यहां से अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास ने मंगल जुलूस निकाला। हजारों समाजजन भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए।
भव्य मंगल जुलूस की शुरुआत साढ़े आठ बजे विधायक संजय शुक्ला, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक विशाल पटेल, सत्यनारायण पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, दीपक जैन, महासंघ अध्यक्ष कैलाश नाहर, प्रचार सचिव योगेंद्र सांड, महासचिव विमल तांतेड़, सुधीर सेठिया, विजय मेहता और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर राजबाड़ा से की। जुलूस में भगवान महावीर ने शहरवासियों और समाजजनों को सोना-चांदी के रथ में विराजित होकर दर्शन दिए। रथ को खरतरगच्छ के इंद्र बने जैन युवाओं ने नंगे पैर खींचा। जुलूस में आचार्य मुक्तिसागर और अन्य संत भी शामिल हुए।