इंदौर

स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा स्व.महेशचंद्र गुप्ता स्मृति ट्वेंटी-20 : मीडिया मास्टर्स ने जीता मैत्री मुकाबला

sunil paliwal-Anil paliwal
स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा स्व.महेशचंद्र गुप्ता स्मृति ट्वेंटी-20 : मीडिया मास्टर्स ने जीता मैत्री मुकाबला
स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा स्व.महेशचंद्र गुप्ता स्मृति ट्वेंटी-20 : मीडिया मास्टर्स ने जीता मैत्री मुकाबला

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा स्व.महेशचंद्र गुप्ता स्मृति ट्वेंटी-20 मैत्री क्रिकेट मुकाबला मीडिया मास्टर्स ने जीता। मीडिया इलेवन टीम उपविजेता रही। एनडीपीएस क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित मुकाबले में मीडिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवर में 148 रन बनाये। राजकुमार अग्निहोत्री ने शानदार अर्धशतक के साथ 52 रन बनाए जवाब में मीडिया इलेवन 15 ओवर में 100 रन बनाकर आल आउट हो गईं। आकाश वर्मा ने बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन कर हैट्रिक बनाई।

 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने विजेता टीम के कप्तान सुनील जोशी, उपविजेता टीम के कप्तान विजय गुंजाल, मेन ऑफ द मैच तनिष्क शर्मा, बेस्ट बेट्समैन राजकुमार अग्निहोत्री,बेस्ट बॉलर आकाश वर्मा को ट्रॉफी  देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर डॉ. जैन ने वरिष्ठ खेल पत्रकार रवि तिवारी, राजू घोलप,विकास पांडे,धर्मेश यशलहा एवं गजेंद्र नागर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर इंदौर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय लुणावत, एनडीपीएस स्कूल के डायरेक्टर गोपाल मारवाल,वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य, नवनीत शुक्ला, हेमंत शर्मा एवं सुदेश तिवारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि काम के अत्यधिक दबाव के वाबजूद मीडियाकर्मी खेलकूद के लिए वक्त निकाल रहे हैं यह अनुकरणीय है। प्रारम्भ में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की संयुक्त सचिव सिद्धयानी पाटनी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अथितियों का स्वागत अध्य्क्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, मैच संयोजक सुदेश गुप्ता, सरिता गुप्ता, रितेश सिंह, ज्योति सिंह, गणेश एस. चौधरी, पंकज पांडे, प्रियंका भाटिया, कृष्णकांत रोकड़े, रचना जौहरी, आकाश चौकसे, रवि चावला, राकेश द्विवेदी, अजय भट्ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन महावीर जैन ने किया। अंत में प्रवीण धनोतिया ने आभार माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News