इंदौर

इंटीरियर डिज़ाइनर महिला ने लगाई फांसी : 7 पेज का सुसाइड नोट मिला

Paliwalwani
इंटीरियर डिज़ाइनर महिला ने लगाई फांसी : 7 पेज का सुसाइड नोट मिला
इंटीरियर डिज़ाइनर महिला ने लगाई फांसी : 7 पेज का सुसाइड नोट मिला

इंदौर : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की पाश कालोनी में रहने वाली महिला इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पति ने सीसीटीवी कैमरे में देखा और पड़ोसियों को घर भेजा। ताला तोड़ कर पड़ोसी घर में घुसे लेकिन करुणा की मौत हो गई। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर 7 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। घटना के समय पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। 

पिछले दिनों लेनदेन के मामले में महिला के घर पर हुई थी मारपीट और तोड़फोड़ लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर महिला ने मंगलवार शाम 7:00 बजे के लगभग घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले महिला नें 7 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमे एक उद्योगपति की पत्नी सहित कई लोगों द्वारा करोडो रूपये हड़पने का जिक्र किया है। जिसके चलते पिछले दिनों आदित्य अग्रवाल नें साथी के साथ घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कि घटना की थी। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक मृतक करुणा पति उत्तम शर्मा निवासी कचन विहार स्कीम नंबर 114 है। 

एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश व्यास के मुताबिक, करुणा स्कीम-114 स्थित कंचन विहार कालोनी में रहती थी।उनके पति उत्तम शर्मा भी बड़े इंटीरियर डिजाइनर हैं। कर्ज होने के कारण पति-पत्नी छुप-छुप कर रहने लगे थे।करुणा सोमवार को ही घर आई थी। दोपहर को उनके पति उत्तम ने काल लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरे देखे तो करुणा गले में फंदा लगा रही थी। उत्तम ने तत्काल इमारत में ही रहने वाली वर्षा शाह को काल लगा दिया। विनोद और वर्षा गेंती से चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करुणा को नीचे उतारा। घर के सामने रहने वाली नर्स को बुलाया तो उसने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस भी पहुंच गई। कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें सुसाइड नोट लिखा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News