इंदौर
indoremeripehchan : श्री बंगाली समाज स्वर्णकार समिति का आयोजन : श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव 6 दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम
indoremeripehchan.in
अनिल पुरोहित
इंदौर. एयरपोर्ट रोड पटेल कॉलोनी स्थित दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर पर श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया गया है। 28 सितंबर 2025 रविवार को अभिजात्य मुहूर्त में श्री देवी देवताओं की प्रतिमाओं के आगमन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.
संरक्षक डॉक्टर जी सी रॉय और रतिकांत मंडल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 28 सितंबर को अपराह्न बंगाली समाजजन परम्परानुसा सामूहिक शंखवादन कर देवी दुर्गा, सरस्वती, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की अगवानी करेंगे. इस दिन विद्वानों की मौजूदगी में प्रतिमाओं की विहित पूजा कर 6 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत होगी.
समिति अध्यक्ष निमाई चांद बैरा और सचिव विद्युत सांतरा ने बताया कि 28 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 महानवमी तक पटेल नगर दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर परिसर में आकर्षक श्रृंगार,पूजन, हवन, धुनुची नृत्य, बंगाली कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी.
02 अक्टूबर 2025 सुबह समाज की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिंदूर दान करेगी. इसके बाद विधि विधान से प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए रवाना किया जाएगा. आयोजन की समस्त तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में बैठक आहुत की गई थी. इस बैठक में प्रमुख रूप से समिति उपाध्यक्ष मृगेंद्र सामंत, सहसचिव अरुण पात्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सामई,सहकोषध्यक्ष अविजित माईती उपस्थित थे.






