Saturday, 19 July 2025

इंदौर

indoremeripehchan : भोपाल में तेज आंधी-बारिश से कई पेड़ गिरे, इंदौर में तेज हवा : जानें आज के मौसम का हाल

paliwalwani
indoremeripehchan : भोपाल में तेज आंधी-बारिश से कई पेड़ गिरे, इंदौर में तेज हवा : जानें आज के मौसम का हाल
indoremeripehchan : भोपाल में तेज आंधी-बारिश से कई पेड़ गिरे, इंदौर में तेज हवा : जानें आज के मौसम का हाल

इंदौर. देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप तो शाम होते होते कही तेज आंधी, तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की या फिर झमाझम बारिश हो रही है।

हालांकि, कुछ इलाकों में तेज गर्मी भी पड़ रही है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो भोपाल सहित प्रदेश में आज से बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 03 दिन तक प्रदेश में बारिश और तेज़ आंधी का दौर जारी रहेगा।

मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार, 22 मई की रात को भोपाल समेत कई जिलों में अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली चली गई। कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए। इंदौर में भी गुरुवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजगढ़ और रायसेन में भी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार, 23 मई 2025 को भी भोपाल-इंदौर समेत 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 16 जिले ऐसे हैं, जहां आंधी की गति 60Km प्रति घंटा या इससे अधिक हो सकती है। 8 जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन जिलों में आंधी-बारिश और लू अलर्ट

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में भी आंधी चलेगी और बारिश होगी।

राजधानी भोपाल में गुरुवार, 22 मई को दिनभर मौसम गर्म रहा, लेकिन रात साढ़े नौ बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। अयोध्या बायपास, कोलार रोड, करोंद, रायसेन रोड, तुलसी नगर लिंक रोड नंबर 1, चार इमली, मंदाकिनी, बावड़िया कलां, सर्वधर्म, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा, होशंगाबाद रोड जैसे कई इलाकों में तेज आंधी चली। इसके कारण कुछ जगहों पर बिजली भी चली गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आंधी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News