इंदौर
indoremeripehchan : चिंटू चौकसे को इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बने
indoremeripehchan.in
इंदौर. हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कई जिलों के लिए नए अध्यक्षों की घोषणा की है. इसी कड़ी में चिंटू चौकसे को इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. इंदौर से जिला व शहर अध्यक्ष पद की दौड़ में नई नेता लगे थे, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने चिंटू चौकसे के नाम पर सहमति जताई. अरविंद बागड़ी, दीपू यादव, अमन बजाज के नाम भी चर्चा में थे। कई बड़े नेता अमन को शहर अध्यक्ष बनाने के लिए भी प्रयासरत थे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश ने जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इंदौर शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे को बनाया गया है. वे फिलहाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी है. चौकसे दोनो जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े को बनाया गया है.
विपिन इंदौर के निवासी है और आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके है. जिलाध्यक्ष के लिए उनका नाम चौकाने वाला रहा, क्योकि वे बीते पंद्रह वर्षों से आगर मालवा क्षेत्र में सक्रिय थे. माना जा रहा है कि आने वाले समय में उन्हें इंदौर जिले की राजनीति में आगे बढ़ाने का मौका इस पद के माध्यम से दिया जा रहा है. विपिन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेशध्यक्ष भी रह चुके है.
यह फैसला पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए लिया गया है. चिंटू चौकसे वर्तमान में इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, विपिन वानखेड़े आगर-मालवा से पूर्व विधायक रह चुके हैं.
यह दोनों नियुक्तियां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह जिले से हुई हैं, इसलिए इन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन नियुक्तियों के माध्यम से पार्टी आगामी चुनावों और संगठनात्मक गतिविधियों के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है.