इंदौर
indoremeripehchan : झाडू बनाने वाला और चाय पत्ती विक्रेता ड्रग्स तस्करी करते धराए
indoremeripehchan.in
प्रदेश एक्सप्रेस
इंदौर.
इंदौर के खजराना पुलिस ने दो ड्रग तस्करो को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है एक आरोपी झाडू बनाने के कार्य के साथ ड्रग्स सप्लाई करता था जबकि दूसरा चाय पत्ती था ती विक्रेता होकर तस्करी से जुड़ा हुआ थक पुलिस टीम को संदिग्धों की खोजबीन के दौरान आरई-2 रोड खजराना में दो व्यक्ति गाड़ी के पास खड़े दिखे जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.
तलाशी लेने पर दोनो के कब्जे से 1 लाख 30 हजार कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की गई दोनो आरोपी स्कूटर पर सवार होकर ड्रग्स तस्करी के इरादे से घूम रहे थे आरोपियो की स्कूटर भी जब्त कर ली गयी है पूछताछ के दौ रान आरोपियों के नाम इरफान पिता अब्दुल कादिर खान खिजराबाद खजराना और गोकुल पिता छोटे लाल निवासी न्यू गोरी पता चले आरोपी इरफान झाडू बनाने का काम करता है.
जबकि गोकुल चायपत्ती बेचता है पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी जल्दी और आसानी से अमीर बनने की नीयत से ड्रग्स सप्लाई के काम को अंजाम दे रहे थे दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है वहीं पकड़े गए आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है