इंदौर
indoremeripehchan : श्रावणी उपक्रम को लेकर बैठक ब्राह्मण समाज संगठन मूसाखेड़ी करेगा 9 अगस्त को आयोजन
indoremeripehchan.in
▪️अनिल पुरोहित...✍️
इंदौर. रविवार को ब्राह्मण समाज संगठन मूसाखेड़ी द्वारा आगामी श्रावणी उपाक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. अध्यक्ष पं. द्वारका प्रसाद पाठक ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदा शिप्रा संगम स्थल पर आगामी दिनांक 9 अगस्त 2025 शनिवार को विप्रवर सामूहिक रूप से श्रावणी उपक्रम की विधियां विद्वानों की उपस्थिति में सम्पन्न करवाएंगे.
प्रात : 6.30 बजे से प्रारंभ होने वाले स्नान, विधि, पूजन और प्रसादी की तैयारियों और वरिष्ठों विप्रजनों को आमंत्रित करने हेतु विमर्श किया गया. इस बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक पंडित बीके शर्मा, सचिव पंडित मनोज पांडे, संयोजक पंडित विनोद शास्त्री, कोषाध्यक्ष पंडित जसराज शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र रिछारिया विशेष रूप से उपस्थित थे.