इंदौर
इंदौर अपडेट : व्यापारी को मिली सौगात : रविवार को राखी, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी
आयुष पालीवाल-पुलकित पुरोहित
इंदौर । इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में मांग की जा रही थी कि राखी के पहले बाजार खुली रखी जाए। इस पर मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में निर्णय लेने के लिए कहा। कमेटी में ये सहमति बनी की कल रविवार को इंदौर में राखी, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी। सांसद ने कहा- कोरोना के खतरे को देखते हुए आपसे निवेदन है कि बाजार जाए तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और मास्क जरूर पहनें। इस खबर से इंदौरवासियों और व्यापारी वर्ग में खुशी देखी जा रही है। इस संबंध में पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात गृहमंत्री तक इंदौर की आवाज को बुलंद कर इंदौर खोलने की बात कहीं थी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-आयुष पालीवाल-पुलकित पुरोहित...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406