इंदौर
Indore update : निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच शिविर में 350 मरीजों की आंखों की जांच, 110 का चयन
20 March 2023 01:20 AM sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर :
शिवोदया वेलफेयर सोसायटी एवं गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गुर्जर समाज मांगलिक भवन, सांवरिया नगर मूसाखेड़ी पर निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन शंकरा नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा किया गया।
सोसायटी की प्रमुख भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल एवं जगदीश बाबाश्री के आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर 350 मरीजों की आंखों का परीक्षण शंकरा आई सेंटर के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने और उनकी टीम ने किया। परीक्षण के बाद 110 मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। चयनित मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन शंकरा आई सेंटर पर कराए जाएंगे। अंत में आभार माना संयोजक भावना नितिन अग्रवाल।