Sunday, 07 December 2025

इंदौर

इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना विस्फोट : कल 492 नए संक्रमित ने तोड़ा रिकार्ड

paliwalwani.com
इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना विस्फोट : कल 492 नए संक्रमित ने तोड़ा रिकार्ड
इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना विस्फोट : कल 492 नए संक्रमित ने तोड़ा रिकार्ड

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 20 नवंबर 2020 शुक्रवार को इंदौर में 492 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इस माह का सर्वाधिक रिकार्ड तोड़ मरीज आने से इंदौरवासियों को एक बार फिर डरा दिया। दीपावली माहौल में अचानक बाजारों में भारी भीड़ से प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। 4684 टेस्ट किए गए सैंपल जांच। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4153 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 37115 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 38 है। कल तक कुल 729 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 2693 हो गई है। 37 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 33693 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। रैपिड एंटीजन सेम्पल संख्या 152731 हो गई वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 461786 तक पहुंच गई। 

इंदौर अपडेट : शहर में कोरोना विस्फोट : कल 492 नए संक्रमित ने तोड़ा रिकार्ड

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News