इंदौर

indore news : अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करेंगे : सनाढ्य ब्राह्मण समाज बंधु

sunil paliwal-Anil Bagora
indore news : अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करेंगे : सनाढ्य ब्राह्मण समाज बंधु
indore news : अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करेंगे : सनाढ्य ब्राह्मण समाज बंधु

श्री सनाढ्य सभा की मेजबानी में संपन्न हुआ 14 वां परिचय सम्मेलन- 900 प्रत्याशी पहुंचे मंच पर, 180 रिश्ते तय 

इंदौर : श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज के तीन हजार से अधिक पालकों एवं प्रत्याशियों ने रविवार को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित 14वें अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शपथ ली कि वे अपने बेटे या बेटी के विवाह में न तो दहेज लेंगे और न ही दहेज देंगे। समाज में मृत्यु भोज की परंपरा को भी सीमित रखने का संकल्प भी लिया गया।

समाज के लोगों ने इस मौके पर यह शपथ भी ली कि वे अपनी बेटी के विवाह के बाद उसके ससुराल के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करेंगे और समाज के विकास की दिशा में अपने परिवार की ओर से हर संभव रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगे। श्री सनाढ्य सभा एवं सनाढ्य ब्राह्मण सभा के इस परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हसंदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामरचरणदास महाराज के सानिध्य में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, पं. पवनदास शर्मा, विष्णुदत्त राजोरिया एवं रामबाबू शर्मा (भोपाल) तथा समाजसेवी श्यामाचरण तिवारी के विशेष आतिथ्य में भगवान परशुराम के जयघोष के बीच दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

प्रारंभ में सनाढ्य सभा के अध्यक्ष पं. देवेन्द्र शर्मा, महामंत्री पं. संजय जारोलिया, पं. अनिल शर्मा, पं. भगवती शर्मा, पं. संजय बिरथरे, पं. संजय उपाध्याय, दीपक शर्मा, राकेश पाराशर, सत्यनारायण दंडोतिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने परिचय पुस्तिका का लोकार्पण भी किया। मातृ शक्ति की ओर से वंदना शर्मा, सुधा शर्मा, वीनिता पाराशर  ने अगवानी की।  परिचय सम्मेलन के मंच का संचालन नीति दुबोलिया एवं वर्षा पाराशर ने तथा शुभारंभ समारोह का संचालन पं. अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में  नगर निगम जल कार्य समिति के अध्यक्ष पं. अभिषेक बबलू शर्मा,  पं. प्रकाश पचौरी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

समाजसेवी श्यामाचरण तिवारी ने कार्यक्रम में मौजूद तीन हजार से अधिक समाजबंधुओं को दहेज न लेने न देने के साथ ही बेटी के ससुराल पक्ष के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करने की शपथ भी दिलाई। समाज को एम्बुलेंस – शव वाहन के लिए 11 लाख रुपए दान देने वाले मुंबई महानगर टेलीफोन निगम के से.नि. अधिकारी रमेश पचौरी के रिश्तेदार पूर्व आरटीओ डॉ. रामेश्वर बिरथरे का सम्मान भी किया गया।

समाजसेवी शिव नारायण शर्मा ने करतल ध्वनि के बीच घोषणा की कि समाज का भवन बनाने के लिए वे उपयुक्त भूमि मिलने पर 11 लाख रु. का सहयोग प्रदान करेंगे। इसी तरह घाटा बिल्लौद के देवेन्द्र शर्मा ने भी परिचय सम्मेलन में तय रिश्तों में से तीन जरूरतमंद बेटियों के विवाह का जिम्मा उठाने की घोषणा की। परिचय सम्मेलन में करीब दो हजार प्रविष्ठियां उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं अन्य हिन्दी भाषी राज्यों के शहरों से प्राप्त हुई थी।

दिनभर चले मेराथन क्रम के दौरान करीब 900 प्रत्याशियों ने मंच से अपने परिचय दिए और भावी जीवन साथी के बारे में अपनी प्राथमिकताएं और अपेक्षाएं भी बताई। जो प्रत्याशी मंच पर आने में संकोच कर रहे थे या किसी कारण से शहर से बाहर थे, उनकी ओर से उनके पालकों ने मंच पर पहुंचर अपनी बात रखी। मंच से परिचय देने वालों में युवती प्रत्याशियों ने अधिकांश उच्च शिक्षित थी, जबकि युवक प्रत्याशियों में भी अधिकांश एमबीए, एमसीए और स्नातकोत्तर उपाधियां प्राप्त प्रत्याशी शामिल थे।

दिनभर चले परिचय के दौर में 900 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर परचिय दिए और सांझ ढलते-ढलते करीब 180 रिश्तों पर चर्चाओं का दौर शुरू होकर दोनों पक्षों की सहमति की मुहर लग चुकी थी। इतने ही और रिश्तों पर अभी मंत्रणाओं का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि श्री सनाढ्य सभा ने गत वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मनाया था और यह निर्णय लिया था कि पालकों के धन एवं समय की बचत के उद्देश्य से इंदौर सहित सनाढ्य बाहुल्य जिलों में एक साथ एक ही समय पर एक ही परिचय पुस्तिका के आधार पर परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। रविवार को इंदौर में हुए परिचय सम्मेलन के साथ ही भोपाल को छोड़कर अन्य जिलों में भी एक ही समय पर आज परिचय सम्मेलन संपन्न हए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News