इंदौर

Indore news : छात्राओं से रेप के दोषियों को मिले कड़ी सजा : इंदौर में छात्राओं ने प्रदर्शन किया

paliwalwani
Indore news : छात्राओं से रेप के दोषियों को मिले कड़ी सजा : इंदौर में छात्राओं ने प्रदर्शन किया
Indore news : छात्राओं से रेप के दोषियों को मिले कड़ी सजा : इंदौर में छात्राओं ने प्रदर्शन किया

इंदौर :

हाल ही में ग्वालियर के बरकोंडा गांव और डबरा में दसवीं की छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटनाओं के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग को लेकर इंदौर में छात्राओं ने प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि ग्वालियर के डबरा में दसवीं की छात्रा को कोचिंग जाते समय अपहरण कर गैंगरेप के बाद उसकी हत्या करने के इरादे से पुल के ऊपर से फेंक दिया गया था, जिसमें पीड़ित लड़की की रीड की हड्डी और दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई थी. वहीं झाबुआ में भी एक तांत्रिक झाड़ फूंक से इलाज करने के बहाने से एक महीने तक बच्ची को डरा धमकाक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा. ऐसी तमाम घटनाओं में आरोपियों के कड़ी से कड़ी सजा के साथ अन्य मांगों को लेकर जागृति मंच माता जीजाबाई शासकीय महाविद्यालय इंदौर ने कलेक्टर को एक ज्ञाापन सीएम के नाम का सौंपा गया.

इस ज्ञापन में मांग रखी गई कि ग्वालियर और अन्य जगहों पर जो घटनाएं हुई हैं उनके दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से उदाहरण मूलक कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ ही प्रदेश में शराब व तमाम प्रकार के नशे को बैन किए जाने की भी मांग रखी गई.

इसके साथ नैतिक पतन करने वाली तमाम सामग्री गंदी फिल्म, गंदे गानों व मोबाइल पर गंदे वीडियो और डालने पर रोक लगाई जाने की मागं की गई साथ ही साथ इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य जगहों पर निर्भया वेन को संचालन फिर से शुरु करने की मांग की गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News