इंदौर

indore news : छात्र पुनीत दुबे फंदे पर झूला : लड़की के भेष में मिला शव : परिजन ने जताई हत्या की आशंका

paliwalwani
indore news : छात्र पुनीत दुबे फंदे पर झूला : लड़की के भेष में मिला शव : परिजन ने जताई हत्या की आशंका
indore news : छात्र पुनीत दुबे फंदे पर झूला : लड़की के भेष में मिला शव : परिजन ने जताई हत्या की आशंका

इंदौर. 

खंडवा नाका इलाके में शुक्रवार देर रात एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. छात्र ने साड़ी पहन रखी थी और महिलाओं की तरह मेकअप भी किया हुआ था. पुलिस को प्रारंभिक रूप से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. सुसाइड किया है या किसी ने मारकर लटकाया है, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. उसके दोनों हाथ बंधे होकर आंख पर पट्टी बंधी थी. शव के आसपास खून भी बिखरा मिला है. मृतक युवक का नाम पुनीत है. वह लगभग 3 साल से इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था. साथ में वह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) एग्जाम की भी तैयारी कर रहा था. पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एक लड़का जो औरतों की तरह शृंगार करता, साड़ी पहनता, लिपस्टिक लगाता…

एक लड़का जो औरतों की तरह शृंगार करता, साड़ी पहनता, लिपस्टिक लगाता… फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार कुछ इसी तरह का अभिनय करते दिखाई दिए थे. मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक लड़के का फंदे पर लटका शव मिला है, जिसने लड़कियों जैसा शृंगार किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मूलत: रायसेन का रहने वाला पुनीत त्रिभुवन दुबे (21) पढ़ाई के लिए इंदौर आया था. पुनीत इकलौता बेटा था. वह रणजीत सिंह कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था. खंडवा नाका इलाके की एक मल्टी में किराए के रूम में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, रिश्तेदारों ने सूचना दी थी.

पुलिस अधिकारी बोले

भंवर कुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घरवालों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही उसके साथियों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. पहली नजर में सुसाइड का मामला लग रहा है. लेकिन मौत के असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

खून फैला होने से हत्या की आशंका

जिस कमरे में पुनीत फंदे पर लटका मिला, वहां खून फैला हुआ था. परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुनीत के पिता त्रिभुवन ने बताया शुक्रवार रात उसे फोन किया था तो उसने रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन्होंने इंदौर में ही रहने वाले एक परिचित से बेटे के रूम पर जाकर बात कराने के लिए कहा था.

कोचिंग से आकर बात करता था, कल नहीं की

पिता ने बताया कि कोचिंग और कॉलेज से आने के बाद पुनीत रात में एक बार फोन करता था. शुक्रवार को उसका फोन नहीं आया. इसके कारण रात को हम लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठा रहा था. इस पर रिश्तेदारों को कॉल किया. वह रात को ही कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से झांककर देखा तो फंदे पर लटक रहा था. बाद में रिश्तेदारों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी.

दोस्त बोले वह इस तरह नहीं रहता था

आठ दिन पहले ही पुनीत ने इसी बिल्डिंग में अपना रूम बदला था. परिवार के लोगों ने बताया पहले वह दो दोस्तों के साथ रहता था. परिवार ने उन दोनों दोस्तों से भी बात की. उन्होंने बताया कि पुनीत इस तरह कभी नहीं रहता था. उसे देखकर हमें भी आश्चर्य हुआ. पिता को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि दो महीने पहले ही पुनीत का जन्मदिन था.

मां विभूति उससे मिलने इंदौर गई थी. काफी दिन उसके साथ रही, लेकिन कभी उसके व्यवहार में बदलाव नहीं देखा और न ही महसूस किया. वह लड़कों जैसे ही कपड़े पहनता है. परिजन ने पुलिस को पुनीत की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News