इंदौर
Indore News : इंदौरवासियो को लगा झटका, 10 रुपये बढ़ेगा सिटी बस का किराया!, हर साल करोड़ों रुपये के घाटे में चल रही कंपनी
paliwalwaniइंदौर : अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की शहर में संचालित हो रही 400 से अधिक सिटी, मिनी बस और आइ-बसों में जल्द किराया वृद्धि की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एआईसीटीएसएल को इन बसों के संचालन और रखरखाव में हर साल करोड़ों रुपये व्यय हो रहे हैं, जबकि आय कम हो रही है।
पिछले छह वर्षों में कंपनी को 45.44 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। हाल ही में AICTSL बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पिछले छह वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि इन छह वर्षों में कंपनी को सिटी और बीआरटीएस से कुल 266 करोड़ 77 लाख रुपये की आय हुई है, जबकि इस दौरान 312 करोड़ 21 लाख रुपये का व्यय हुआ है।
AICTSL द्वारा 2020 में सिटी बसों का किराया बढ़ाया गया था। इसके बाद से अब तक किराए में वृद्धि नहीं हो पाई है। हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में एआईसीटीएसएल ने बसों के किराए में 25 फीसद दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
10 रुपये बढ़ जाएगा किराया
AICTSL द्वारा किराया न बढ़ाते हुए वर्तमान दूरी को कम कर दिया गया है। अगर आप वर्तमान में तेजाजी नगर से गांधीनगर त क करीब 22 किमी का सफर तय करते हैं, तो आपकों 25 रुपये किराया चुकाना पड़ रहा है, लेकिन प्रस्तावित दर के अनुसार आपकों को 35 रुपये चुकाने होंगे। कुल मिलाकर 10 रुपये किराया अधिक देना होगा।
करोड़ों रुपये के घाटे में चल रही कंपनी
हाल ही में एआईसीटीएसएल ने पिछले छह वर्षों का लेखा-जोखा बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया है। इसमें पिछले छह वर्षों में कंपनी को 45.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसे पाटने के लिए कंपनी अब बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
8 वर्षों में वृद्धि नहीं हुई थी
एआईसीटीएसएल ने मासिक पास में पिछले आठ वर्षों में वृद्धि नहीं की है। पास में वृद्धि करने और रियायत कम करने के लिए कहा गया। साथ ही सिटी बस में वर्तमान में तय किमी और किराया को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया। इसमें किराए में छेड़छाड़ न करते हुए, किमी कम कर किराया तय करने के लिए कहा गया। हालांकि बैठक में दोनों ही प्रस्तावों पर दोबारा विचार करने की बात कही गई। अब लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक में इन दोनों प्रस्ताव का निर्णय लिया जाएगा।
दोबारा चर्चा की जाएगी
मासिक पास में वृद्धि और सिटी बसों में किराया दर में किमी कम किए गए हैं। प्रस्ताव पर दोबारा चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही लागू किया जाएगा। -मनोज पाठक, सीईओ, एआईसीटीएसएल