इंदौर

Indore news : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन मोड में : 5 पटवारी और एक RI को किया निलंबित

paliwalwani
Indore news : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन मोड में : 5 पटवारी और एक RI को किया निलंबित
Indore news : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन मोड में : 5 पटवारी और एक RI को किया निलंबित

इंदौर. जिलाधीश इंदौर आशीष सिंह एक्शन मोड में, 5 पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को कार्य मैं लापरवाही और राजस्व विभाग कार्यों में अनियमितता को लेकर  निलंबित किया. 

राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने वाले पांच पटवारी व एक राजस्व निरीक्षक (RI) को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने निलंबित कर दिया है. जांच रिपोर्ट में उनके द्वारा 'सेवा शुल्क' लेकर काम करने सहित अन्य लापरवाही सामने आई थी. जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने ये बड़ी कार्रवाई की है. पटवारी के बाद अन्य आर आई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पर भी गाज गिरने की संभावना है.

1 ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज

2 हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज

3 ओम परमार पटवारी बिचोली 

4 नितेश राणा पटवारी राऊ 

5 प्रभु दयाल जूनी इंदौर

6 राजस्व निरीक्षक सुबोध 

इन सभी को तत्काल निलंबित किया गया. जानकारी के मुताबिक निलंबित किए गए इन 6 के खिलाफ लेन देन की भी कई शिकायतें थी। भ्रष्टाचार का आलम यह था कि बिना सेवा शुल्क के प्रकरणों का निराकरण नहीं होता था. लोकसभा चुनावी आचार संहिता के दौरान इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. जमीनी स्तर पर आते ही उन्होंने जिले के सभी कर्मचारियों पर कसावट शुरू कर दी थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News