इंदौर

Indore News : इंदौर में बैडमिंटन खेलते वक्त डॉक्टर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : इंदौर में बैडमिंटन खेलते वक्त डॉक्टर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
Indore News : इंदौर में बैडमिंटन खेलते वक्त डॉक्टर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में आई स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराग श्रीवास्तव का सोमवार को अचानक निधन हो गया. बैडमिंटन खेलने के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई. वे कुर्सी पर बैठे और बेसुध हो गए. साथी डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.

डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की उम्र 64 वर्ष थी. उनकी पत्नी स्वीडन में हैं, उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गई है. इधर, परिवार की सहमति से एमवाय हॉस्पिटल में डॉ. अनुराग श्रीवास्तव का नेत्रदान किया गया. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे. वे रोज की तरह सोमवार सुबह सयाजी क्लब गए थे. वहां उन्होंने दो राउंड खेले. कुछ अच्छा महसूस नहीं होने के बाद सुबह करीब 8.00 बजे वे कुर्सी पर बैठ गए और एकदम निढाल हो गए.

उनके नजदीकी डॉ. विक्रम गुप्ते ने बताया कि डॉ. श्रीवास्तव को तत्काल सीपीआर दिया गया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. मेदांता हॉस्पिटल ले जाने पर वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉ. विक्रम गुप्ते ने बताया कि उन्हें पहले से हार्ट संबंधी कोई तकलीफ नहीं थी. करीब दो-तीन माह पहले स्पाइन की सर्जरी हुई थी, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ थे. परिवार की सहमति के बाद एमवाय हॉस्पिटल में उनके नेत्र दान किए गए.

बताया जा रहा है कि डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की पत्नी डायटिशियन है. बड़े बेटे का स्वीडन में स्टार्टअप है. मां उसके साथ वहीं हैं. छोटा बेटा प्रांजल भी डॉक्टर है और इन दिनों भोपाल में है. तीनों को सूचना दे दी गई है.

बता दे : इसके पूर्व भी इंदौर में दो-तीन मामले आए थे, और 26 दिन पहले, इंदौर के साउथ तुकोगंज में रहने वाले अमित चेलावत (उम्र 45) की भी बैडमिंटन खेलते वक्त मौत हो गई थी. खेलते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और बाद में वह बेहोश हो गए. उनकी भी मौत हो गई थी, जिससे बैडमिंटन खेलने के दौरान स्वास्थ्य संबंधी गंभीर घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है.ं हार्ट अटैक के मामले अचानक इतने बढ़ गए है कि डॉक्टर भी हैरान-परेशान है कि आखिर इस मर्ज की दवा क्या है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News