इंदौर
Indore News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 को इंदौर में करेंगे 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 दिसंबर 2024 को इंदौर आएंगे वे शहर में अलग-अलग आयोजनों में भाग लेंगे. सीएम जीएसीसी में आयोजित कार्यक्रम में शहर विकास से जुड़े एक हजार करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत और लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी समस्त विधायकगण सहित संगठनात्मक पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे.
जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दोपहर तीन बने इंदौर पहुंचे और शहर के विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की सौगात शहर वासियों को देंगे. महापौर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री का प्रमुख कार्यक्रम जीएसीसी ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें वो इंदौर में नगर पालिक निगम सहित विभिन्न एजेंसियों के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.
जिसमे शहर के विभिन्न क्षेत्र में सड़क, सीवरेज वाटर पाईप लाईन, के कार्यो के साथ कम्यूनिटी हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले छोटे पुल-पुलिया, पीपीपी मॉडल से बनने वाले ग्रीन वेस्ट प्लांट, सौन्दर्यकरण के साथ नगर निगम द्वारा दस्तावेज़ों के डिजिटलाइजेशन की शुरुआत भी मुख्यमंत्री के द्वारा की जाएगी.