इंदौर

Indore News : ट्रेडमार्क एवं कॉपीराइट उल्लंघन करने पर दी क्रश काफी के सभी आऊटलेट पर कार्यवाही : पहले भी पुरानी कई हैं FIR

paliwalwani
Indore News : ट्रेडमार्क एवं कॉपीराइट उल्लंघन करने पर दी क्रश काफी के सभी आऊटलेट पर कार्यवाही : पहले भी पुरानी कई हैं FIR
Indore News : ट्रेडमार्क एवं कॉपीराइट उल्लंघन करने पर दी क्रश काफी के सभी आऊटलेट पर कार्यवाही : पहले भी पुरानी कई हैं FIR

इंदौर.

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट रोहिणी कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर्स ने आज इंदौर स्थित दी क्रश काफी जो कि रवि राज सोलंकी द्वारा संचालित था वहां जाकर ट्रेडमार्क उल्लंघन की कारवाही की गई.

दी कॉफी कॉन्सेप्ट के मालिक योगेश सोनी के द्वारा अपने यूनिक कलर कांबिनेशन और ब्रांड के द्वारा बनाई गया गुडविल को रोकने के लिए ट्रेडमार्क उल्लंघन एवं कॉपीराइट उल्लंघन को रोकने के लिए अपने अधिवक्ता अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार के द्वारा दिल्ली की कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रोहिणी में ट्रेडमार्क उल्लंघन एवं कॉपीराइट उल्लंघन का सूट दायर किया था.

जिसमें कोर्ट द्वारा एक्स-पार्टों र्ऑर्डर देते हुए कोर्ट ने लोकल कमिश्नर्स नियुक्त किया थे और उनको द्वारा इंदौर स्थित दी क्रश काफी के आऊटलेट झलारिया, गीताभवन, स्कीम नंबर 78, भंवरकुआ और एल आई जी पर स्थित दी क्रश काफी जाकर सर्च एंड सीजर की कारवाही करने के आदेश दिए थे.

लोकल कमिश्नर के द्वारा आज कारवाही को अंजाम दिया गया और इंदौर स्थित दी क्रश काफी के आऊटलेट झलारिया, गीताभवन, स्कीम नंबर 78, भंवरकुआ और एल आई जी सभी प्रोडक्ट्स, ग्लासेस बोर्ड, बिल्स और अन्य सामग्री को सीज करके उनके मालिक रवि राज सोलंकी को उन्हीं के स्थानों पर रख करके सौंप दिया और बताया गया है कि जब तक कोर्ट के द्वारा दिए गए स्टे को खोला नहीं जाता तब तक उनको ये कारवाही का पालन करना हैं.

अहमदाबाद स्थित क्रश कॉफी के द्वारा इंदौर स्थित दी कॉफी कॉन्सेप्ट के लोगो की कॉपी एवं उनके द्वारा बनाई गया यूनिक स्टाइल, कलर कांबिनेशन की कॉपी करके इंदौर मैं अलग-अलग स्थानों पर दी क्रश कॉफी के नाम इंदौर के पुष्पेंद्र सोलंकी और रवि राज सोलंकी को फ्रेंचाइजी को गलत तरीके से बेचा गया था. जबकि उनके अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर स्थित आऊटलेट का नाम क्रश कॉफी एवं लोगो, थीम, कलर कांबिनेशन बिल्कुल अलग हैं.

बताया गया कि दी कॉफी कॉन्सेप्ट के द्वारा बनाई गयी एक यूनिक थीम, लोगो और गुडविल का फायदा उठाने के लिए गलत तरीके से फ्रेंचाइजी को इन्दौर में जनता को कन्फ्यूजन देने के लिए बेचा गया था. उनको अगली तारीख पे अपना जवाब प्रस्तुत करने को दिल्ली की कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रोहिणी कोर्ट में आने के आदेश को बताया हैं.

पहले भी पुरानी कई हैं FIR : सूत्रों से पता चला है कि पहले भी दी क्रश कॉफी के संचालक पुष्पेंद्र सोलंकी पर कई FIR चल रही है. पुराने 420 IPC के केस में पुणे जेल में भी रहकर आए हैं, किसी पुणे के संचालक के साथ ठगी के मामले में और अब दी क्रश कॉफी के लोगो के दुष्पयोग में ये केस में कार्यवाही की गए है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News