इंदौर
इंदौर नगर पालिका निगम के कर्मचारी श्री धर्मनारायण पुरोहित हुए सेवानिवृत
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर : श्री सांवरिया रामायण मंडल के संयोजक एवं पालीवाल समाज के सदस्य श्री धर्मनारायण पुरोहित (पालीवाल) का कल इंदौर नगर पालिका निगम में 42 वर्षो से अपनी सेवा देते हुए कल सेवानिवृत हुए.
श्री पालीवाल अपने सेवा काल में इंदौर नगर पालिका निगम के जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग में कार्यरत होकर अपनी पूर्ण लगन एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं देते रहें, उनकी इस कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन ने वर्ष 1999, 2002, 2003, 2015,2017 एवम 2019 में पुरुस्कृत किया एवं विशेष वेतन वृद्धि से नवाजा गया.
श्री पालीवाल ने अपने पद पर रहते हुए प्रशासन की कई योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाकर जन सेवा के कई कार्य किए. श्री पालीवाल की विदाई के इस अवसर को सुंदर बनाने के लिए श्री सांवरिया रामायण मंडल परिवार एवं गोविंद कॉलोनी इंदौर निवासी संघ द्वारा विशेष पुष्पवर्षा कर सेवानिवृत्त जीवन में प्रवेश की मंगल कामनाएं प्रेषित की.
इस अवसर पर पालीवाल ब्राह्मण समाज के सर्वश्री पूर्व अध्यक्ष श्याम दवे भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, ओम दवे, वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद पति कृष्ण वल्लभ डाबी, पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवी उदयलाल जोशी, ताराचंद पुरोहित, जितेंद्र बागोरा, देवेंद्र दवे, ललित दवे, शिवलाल व्यास, घनश्याम जोशी, सचिन व्यास, धर्मेंद्र बागोरा, प्रदीप पालीवाल, आर्यन व्यास, नव्य व्यास ,चिन्मय व्यास एवं गोविंद कॉलोनी रहवासी संघ के सर्वश्री मनोहरलाल परमार, घनश्याम डिगरिया, राजेंद्र वर्मा, राजू सोलंकी आदि मौजूद थे.