इंदौर

इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर
इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर

 महापौर द्वारा आज ग्रीन बॉन्ड के लिये मुबई में रोड शो  

इंदौर :

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड रूम में प्रेस कान्फेंस के माध्यम से इंदौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जारी किये जा रहे ग्रीन बॉन्ड के संबंध में जानकारी दी गई। इसके पश्चात ब्रोकर मीट तथा वेबिनार के माध्यम से भी महापौर श्री भार्गव द्वारा ग्रीन बॉन्ड के पब्लिक इशु जारी करने के संबंध में जानकारी दी गई।  इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री दिव्यांक सिंह व अन्य उपस्थित थे।  

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफिस में निवेशकों और ब्रोकर से मुलाकात की और उन्हें ग्रीन बॉन्ड में निवेश के लिए आमंत्रित किया। ब्रोकर ने भी इंदौर की इस शुरुआत की सराहना की ओर इंवेस्टर्स को भी इंदौर नगर निगम का बॉंड  लेने के लिए रिकमेंड किया ।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी भी कहते है इंदौर एक दौर है ओर जो सब सोचते है वो इंदौर कर चुका होता है, उन्होंने बताया कि बजट भाषण में माननीय वित्त मंत्री के द्वारा नगरीय निकायो को बॉंड लाने की बात कही,  वही इंदौर देश की पहली नगर निगम बनने जा रही है जो बॉंड के ज़रिए ग्रीन बॉंड में नीवेश कराएगी, इस पर निवेशक को एवं अन्य द्वारा इंदौर द्वारा जारी किए जा रहे ग्रीन बांड की सराहना की गई।

विदित हो कि इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदोर देश का पहला शहर है, जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है, इस ब्रान्ड का मुल्य राशि रूपये 1 हजार प्रति बॉन्ड है, जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तथा प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है, जिसको एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त बॉन्ड है, यह ग्रीन बॉन्ड दिनांक 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिये जारी किये जावेगे, उक्त बॉन्ड 14 फरवरी 2023 को बंद हो जावेगे।

इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के माध्यम से इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा राशि रू. 244 करोड़ के ग्रीन बांड का पब्लिक इशू जारी किया जा रहा है। ग्रीन बांड का पब्लिक इशू होने के पश्चात इंदौर नगर पालिक निगम ऐसा करने वाला भारत का प्रथम नगरीय निकाय होगा । कोई भी आम इंसान सीधे भागीदारी करते हुए बांड कि ख़रीदी कर सकता है एवं पर्यावरण सहयोगी गतिविधियों में सहायता कर सकता है।

यह एक नगरीय वित्तीय नवाचार होने के साथ ही सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधि है । जनता कि भागीदारी से जमा कुल राशि रू. 244 करोड़ से 60 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र जलूद (जिला- खरगोन) में लगाया जाएगा, जिससे प्रतिमाह राशि रू. 4-5 करोड़ की बिजली खर्च में बचत इंदौर को होगी ।

बांड की प्रमुख विशेषताएं :

  • > बांड का मूल्य राशि रू. 1,000 प्रति बांड
  • > कूपन साइज : 8.25% अर्ध वार्षिक > परिपक्वता अवधि (मैचुरिटी) : 8 वर्ष

यह बांड चार भाग में ट्रेडेबल कोमोडिटी है, जिसकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में की जायेगी। ट्रेडेबल कोमोडिटी होने के कारण आमजनो (निवेशकों) को बांड के ट्रेड के माध्यम से भी लाभ होगा। इंदौर नगर पालिक निगम को ट्रेडिंग हेतु AA एवं AA* रेटिंग दी गयी है।

बांड की जानकारी 3 फरवरी से 9 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक निवेशकों को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रचार प्रसार हेतु देश के विभिन्न शहरों रोड शो का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त वर्णित कार्यक्रम की प्रमुख दिनाँक अग्रलिखित हैं

  • 06 फरवरी 2023 :
  • 07 फरवरी 2023 : 08-09 फरवरी 2023 : 10 फरवरी 2023 : 11-14 फरवरी 2023 : 14 फरवरी 2023 : 22 फरवरी 2023 से आगे :
  • मुंबई में रोड शो, निवेशकों के साथ बैठक एवं वेबिनार
  • इंदौर में रोड शो, निवेशकों के साथ बैठक एवं वेबिनार
  • राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत प्रचार प्रसार
  • पब्लिक इशू क्रय हेतु खुलेगा
  • पब्लिक इशू क्रय हेतु खुला रहेगा पब्लिक इशू निवेशकों हेतु बंद
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में प्रविष्टि समारोह (लिस्टिंग सेरेमनी)
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News